CP1 दतिया:नाव हादसे के 12 शव बरामद - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

दतिया:नाव हादसे के 12 शव बरामद

published: 21-04-2014

दतिया| मध्य प्रदेश के दतिया जिले में रविवार रात विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी नौका सिंध नदी में पलट गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लापता हैं। हादसे के बाद नदी से छह शव बरामद कर लिए गए हैं। लापता लोगों की तलाश जारी है। दतिया के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया ने सोमवार को बताया है कि दतिया और ग्वालियर के खैरोना तथा तिलौटा गांव को सिंध नदी जोड़ती है। रविवार रात खैरोना गांव का एक परिवार विवाह समारोह में शामिल होने के लिए नौका से सिंध नदी पार कर रहा था। इसी दौरान नौका का संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में पलट गई। शाम को मिली खबर के अनुसार इस हादसे में मारे गए 12 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दो से तीन लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। भदौरिया के मुताबिक, नौका में 26 से 28 लोगों के होने की बात कही जा रही है। पुलिस और गोताखोर बचाव अभियान में लगे हुए हैं। अब तक छह शव निकाले जा चुके हैं, जिनमें से अधिकांश महिलाएं एवं बच्चे हैं। वहीं, लापता लोगों की तलाश जारी है। ग्रामीणों ने बताया है कि सिंध नदी के खैरों घाट से नौका में 25 से ज्यादा लोग सवार हुए थे। नौका कुछ दूरी पर जाकर पलट गई। आशंका जताई जाती है कि नौका में छेद था, जिससे उसमें पानी भर गया और वह डूब गई।

English Summary: boat capsizing in Madhya Pradesh, 12 bodies recovered
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved