CP1 केजरीवाल बोले, पैसे सबसे लो, मगर वोट हमें दो - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

केजरीवाल बोले, पैसे सबसे लो, मगर वोट हमें दो

published: 22-04-2014

अमेठी। आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल का एक ताजा बयान उनके लिए उलटा पड सकता है। भ्रष्टाचार और कालाधन के खिलाफ जंग छेड चुके केजरीवाल ने अमेठी में पार्टी के उम्मीदवार कुमार विश्वास के लिए प्रचार करते हुए जनता को "रिश्वत" लेने की सलाह दे डाली। केजरीवाल ने कहा कि अगर कोई पार्टी उन्हें पैसा, कंबल आदि ऑफर करे तो ले लें, लेकिन वोट झ़ाडू को ही दें। अमेठी दौरे के दूसरे दिन रानीगंज इलाके के शुक्ला बाजार में चुनाव प्रचार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, यहां चुनाव है। वे (राजनीतिक दल) आपको पैसों का लालच देंगे, इसे ले लो। यह आपके मेहनत की गाढी कमाई है, जो 2जी और सीडब्ल्यूजी घोटाले में लूटी गई है। उनके द्वारा दिए जा रहे कंबलों और साडियों को ले लो। सबकुछ ले लो, लेकिन उनके लिए वोट मत करो। झ़ाडू को वोट दो। अरविंद केजरीवाल ने रॉबर्ट वाड्रा को लेकर कांग्रेस और भाजपा में सौदा होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की गांधी परिवार के साथ डील हो गई है और इसी वजह से उन्होंने सत्ता में आने पर सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया है। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि भाजपा और कांग्रेस मिले हुए हैं। अमेठी से पार्टी उम्मीदवार कुमार विश्वास के लिए वोट मांगते हुए केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद राहुल गांधी कभी अमेठी नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि अगर आपने भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी को वोट दिया तो चुनाव बाद वह सीरियल बनाने में लग जाएंगी, लेकिन कुमार विश्वास आपके बीच में ही रहेंगे। अरविंद केजरीवाल ने कुमार विश्वास और खुद के ऊपर हो रहे लगातार हमलों को लेकर भी भाजपा और कांग्रेस पर सवाल खडे किए। उन्होंने कहा कि भाजपा मुझ पर हमले करवा रही है और यहां कांग्रेस कुमार विश्वास पर हमले करवा रही है। उन्होंने कहा, कभी आपने सुना कि कांग्रेस ने कभी मोदी पर हमला करवाया है, या भाजपा ने गांधी परिवार पर हमला किया है। इनकी मिलीभगत है। हालांकि, केजरीवाल और विश्वास समेत 10 लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। अधिकारियों द्वारा चुनाव प्रचार अभियान का विडियो देखे जाने के बाद इन लोगों के खिलाफ गौरीगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई। आरोप है कि आप नेताओं ने बिना इजाजत के रोड शो किया और ट्रैफिक नियम की धज्जियां उडाईं। गौरतलब है कि 18 अप्रैल को भी कुमार विश्वास और 100 आप कार्यकर्ताओं के खिलाफ गौरीगंज पुलिस स्टेशन के बाहर धरना देकर राहुल गांधी, प्रियंका, विनोद मिश्रा और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का दबाव बनाने को लेकर भी केस दर्ज किया गया था।

English Summary: Kejariwal tells voters, take money from all but vote for us
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved