गुवाहाटी। असम में शनिवार को अलगाववादियों की गोलीबारी में अर्धसैनिक बल के तीन जवान शहीद हो गए। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अलगाववादी संगठन "कार्बी पीपुल्स लिबरेशन टाइगर्स"(केपीएलटी) के हथियारबंद सदस्यों ने कार्बी एंग्लान्ग जिले में रंगशूली गांव के समीप केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हमला कर दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ""मतदान केंद्र का दौरा करने के बाद लौट रहे सीआरपीएफ के जवानों पर केपीएलटी के आतंकियों ने स्वचालित हथियारों से हमला कर दिया।"" सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया, ""काफिले में शामिल तीन वाहन हमले की चपेट में आ गए।"" उन्होंने बताया, ""काफिले में आगे चल रहे दो वाहनों के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और अभी भी मुठभे़ड जारी है। हालांकि हमें अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।""
पहलगाम आतंकी हमला: सुरक्षा बलों ने लिया बड़ा एक्शन, आदिल का घर बम से उड़ाया, आसिफ का मकान बुलडोजर से गिराया
श्रीनगर पहुंचे सेना प्रमुख, आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की ले रहे हैं जानकारी
पहलगाम हमले के बाद एनसी क्लासिक में अरशद की मौजूदगी का सवाल ही नहीं उठता : नीरज चोपड़ा
Daily Horoscope