CP1 करीना के बाद तिग्मांशु के साथ नजर आएंगे अभिषेक - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

करीना के बाद तिग्मांशु के साथ नजर आएंगे अभिषेक

published: 14-05-2012

इस वर्ष पानसिंह तोमर की सफलता ने निर्देशक तिग्मांशु धूलिया को बॉलीवुड के ए श्रेणी के निर्देशकों में शुमार करवा दिया है। अब बॉलीवुड के बडे सितारे बडी आसानी से उनको उपलब्ध हो रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक फिल्म बेगम समरू के लिए करीना कपूर को साइन किया है और अब उन्होंने अभिषेक बच्चन को अपनी फिल्म के लिए लिया है। नई फिल्मों का अभाव झेल रहे अभिनेता अभिषेक बच्चन को तिग्मांशु धूलिया ने एक फिल्म के लिए अप्रोच किया है। उम्मीद की जा रही है कि उन्हें तिग्मांशु का आइडिया पसन्द आएगा और वे इस फिल्म में काम करके अपनी अभिनय क्षमता को दर्शकों के सामने सिद्ध कर सकेंगे। विलियम शेक्सपियर की रचनाएं हमेशा से फिल्मों के लिए प्रेरक रही हैं और हॉलीवुड ही नहीं, बॉलीवुड में भी शेक्सपियर की रचनाओं को बडे पर्दे पर उतारा गया है। विशाल भारद्वाज के बाद शेक्सपियर की एक रचना हेमलेट पर पान सिंह तोमर फेम तिग्मांशु धूलिया फिल्म बना रहे हैं और इसके लिए उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन को अप्रोच किया है। इस फिल्म का निर्देशन तिग्मांशु धूलिया करेंगे, जबकि अभिषेक के बचपन के दोस्त गोल्डी बहल फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म की पटकथा पर फिलहाल काम चल रहा है और जल्द ही स्टारकास्ट फाइनल होने के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी। तिग्मांशु इससे पहले पान सिंह तोमर, साहिब, बीबी और गैंगस्टर और हासिल जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। गौरतलब है कि इससे पहले बॉलीवुड फिल्मकार विशाल भारद्वाज विलियम शेक्सपियर के उपन्यास "ओथेलो" पर फिल्म "ओंकारा" और "मेकबेथ" पर फिल्म मकबूल बना चुके हैं।

Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved