बैंकॉक। कभी आपने पानी में आग लगते हुए देखा है क्या। आप कहेंगे कि पानी तो आग बुझाने के काम आता है तो पानी में आग कैसे लग सकती है। ऎसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नाव पर सवार एक मछुआरे ने जैसे ही एक झील के पानी में हाथ डाला तो झील में से आग की लपटें निकलने लगी।
यह वीडियो थाइलैंड में किसी प्रदुषित झील का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो मछुआरे एक नाव पर सवार इस प्रदुषित झील में नजर आ रहे हैं। इनमें से एक मछुआरे ने जैसे ही उस प्रदुषित झील के पानी में हाथ डाला तो उसमें से आग की लपटे निकलने लगी। यह कम से कम एक मिनट तक जलता है। एक मिनट के बाद आग बुझ जाती है लेकिन जब मछुआरा अपने लाइटर से फिर आग लगाने की कोशिश करता है तो आग लग भी जाती है।
असीरगढ़ में फिर निकले सोने के सिक्के, रात के अंधेरे में खुदाई जारी, प्रशासन बेखबर
हरदोई से हुई होली की शुरुआत, ककेड़ी गांव का पांच हजार साल पुराना मंदिर आज भी देता है गवाही
उदयपुर का मेनार गांव जहां खेली जाती है 'बारूद की होली', रात भर चलती हैं तोपें
Daily Horoscope