आपको शायद यह सुनकर भी हंसी आए या अचरज हो लेकिन यह बात सही
है कि रावण की बहन सूर्पणखा आज भी जीवित है, उसके पास कई अद्वितीय
शक्तियां हैं और उनसे वह लोगों की मदद भी कर रही है।
श्रीलंका
की गंगा सुदर्शन को लोग रावण की बहन सूर्पणखा का दर्जा देते हैं। गंगा न
केवल सूर्पणखा के वंश की है बल्कि सरकार द्वारा उन्हें बाकायदा पेंशन और
तनख्वाह तक दी जाती है।
गंगा का का जन्म कोलंबो से करीब 200 किलोमीटर
दूर स्थित गांव महियांग्ना में हुआ था। कहा जाता है कि गंगा सुदर्शन के नाक
पर चोट का निशान, कटे हुए कान जैसे रामायण में थे। यहां लोगों का प्रतिदिन
दरबार लगता है और लोगों को इलाज भी होता है।
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
असीरगढ़ में फिर निकले सोने के सिक्के, रात के अंधेरे में खुदाई जारी, प्रशासन बेखबर
हरदोई से हुई होली की शुरुआत, ककेड़ी गांव का पांच हजार साल पुराना मंदिर आज भी देता है गवाही
उदयपुर का मेनार गांव जहां खेली जाती है 'बारूद की होली', रात भर चलती हैं तोपें
Daily Horoscope