अजय देवगन की फिल्म शिवाय । आपको बता दें कि इस फिल्म में दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन सायेशा सहगल बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाली है। फिल्म के लिए सायेशा सहगल काफी उत्साहित हैं। सायेशा शाहीन बानो व सुमित सहगल की बेटी हैं। सायेशा ने हाल ही में बातचीत के दौरान कहा कि, वो 49 वर्ष की है और अभिनेता अजय देवगन 25 साल वर्ष। चौंक गए ना जी हां अभिनेत्री ने कहा उम्र सिर्फ एक नंबर है। मानसिक रूप से मैं 49 की और अजय 25 साल के हैं। मुझसे ज्यादा उनके पास यंगर आइडियाज हैं। वो देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शामिल हैं और मैं उनके साथ रोमांस फरमाने का मौका नहीं मिस करने वाली थी।
यह भी पढ़े :क्या लिखा टीशर्ट पर कि विवादों में आ गई प्रियंका
यह भी पढ़े :कोर्ट..केस..कचहरी..और फिल्म सुपरहिट!
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गंगटोक में प्रशंसकों से घिरे कार्तिक आर्यन ने बताया, 'मुझे मिला ढेरों प्यार'
क्यों संजय दत्त और मौनी रॉय की अगली फ़िल्म 'द भूतनी' बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाएगी
अफसोस! एक सप्ताह में भी 100 करोड़ी नहीं हुई सिकन्दर, क्या होगा भाईजान का
Daily Horoscope