नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने सरकारी क्षेत्र की कंपनी पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में आम निवेशकों की भागीदारी बढाने और नई पूंजी जुटाने के लिए सार्वजनिक निर्गम लाने की मंजूरी दे दी। कंपनी अब आधार पूंजी की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए सार्वजनिक निर्गम लाएगी। इसमें सरकार की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश किया जाएगा और 10 प्रतिशत हिस्सेदारी नए शेयरों के रूप में जारी की जाएगी। बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर गुरूवार को कंपनी के शेयर भाव 105.50 रूपए के अनुसार 20 प्रतिशत हिस्सेदारी की कीमत लगभग 8,500 करोड रूपए है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समूह की बैठक के बाद सरकार ने कहा, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के विस्तार के लिए जरूरी अतिरिक्त पूंजीगत संसाधन जुटाने के लिए सार्वजनिक निर्गम जारी किया जाएगा। ग्यारहवी पंचवषीर्य योजना (2007-12) के अनुरूप कंपनी को विस्तार कार्यो के लिए 4,200 करोड रूपए की आवश्यकता है। यह सार्वजनिक निर्गम जारी करने के लिए कंपीन को नियामक की मंजूरी लेनी होगी। इससे पहले पावर ग्रिड अक्टूबर 2007 में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी नए शेयरों के रूप में और सरकार की पांच प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश कर चुकी है। सरकारी क्षेत्र की यहं कंपनी विद्युत वितरण के क्षेत्र में कार्यरत है। देशभर में इसकी वितरण लाइनों के 71,600 कंडक्टर लगे है। देश की करीब 45 प्रतिशत विद्युत आपूर्ति पावर ग्रिड की लाइनों के जरिए होती है।
पिता बने जहीर खान, पत्नी सागरिका ने बेटे को दिया जन्म
आईपीएल 2025 : मयंक यादव ने की लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में वापसी
चैंपियंस लीग : एस्टन विला से हारने के बावजूद पीएसजी सेमीफाइनल में पहुंचा
Daily Horoscope