लंदन। स्पाइडर-मैन श्रृंखला की तीन फिल्मों में पीटर पार्कर का मुख्य किरदार निभा चुके टोबी मैग्वेर ने इस श्रृंखला की अगली फिल्म के नए अभिनेता एंड्रयू गारफील्ड के प्रति अपना समर्थन जताया है। वेबसाइट कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम के अनुसार अब गारफील्ड श्रृंखला की अगली फिल्म में पीटर पार्कर की भूमिका निभाएंगे। गारफील्ड कहते हैं, मैग्वेर ने एक साझा दोस्त के जरिए मेरे लिए एक प्यारा सा संदेश भेजा है। उन्होंने मेरे प्रति समर्थन जताया है, उनका यह सहयोग मेरे लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि मुझे यह किरदार उनके अभिनय के कारण ही बहुत अच्छा लगता है।
बर्थडे स्पेशल : बॉलीवुड में भी दिखी चार्ली चैपलिन की छाप
'हर लम्हा एक चैलेंज है, मगर तुम दमदार हो धरम', ‘हीमैन’ से किसने कहा ये?
मनोज कुमार को निर्देशन के लिए उनकी को-एक्ट्रेस ने किया था प्रेरित
Daily Horoscope