जयपुर। वेदांता समूह ने वर्ष 2011 में देश में सामाजिक विकास की परियोजनाओं के लिए करीब 500 करो़ड रूपये का बजट निर्धारित किया है। समूह ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उ़डीसा के ग्रामीण इलाकों के 1,20,000 से ज्यादा गरीब बच्चाों को पोषण आहार उपलब्ध कराने के लिए 3,000 आंगनव़ाडी केंद्रों को गोद लिया है। वेदांता रिसोर्सेज के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा, ""समूह अपनी वेदांता आंगनव़ाडी योजना, मध्यान्ह भोजन और कम्प्यूटर शिक्षा योजनाओं में पूरे मन से काम कर रहा है और इसके परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। हम इन योजनाओं के तहत देश के ज्यादा से ज्यादा बच्चाों को लाना चाहते हैं।"" वेदांता के अधिकारियों ने कहा कि समूह की योजना 10,000 आंगनव़ाडी केंद्रों को गोद लेकर पांच लाख बच्चाों को सुविधाएं उपलब्ध कराने की है। सरकारी स्कूलों में प्रतिदिन करीब 2,50,000 बच्चों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध करा रहा यह समूह अब इस योजना में कुल 10 लाख बच्चाों को शामिल करना चाहता है। समूह करीब 1,40,000 बच्चाों को कम्प्यूटर शिक्षा उपलब्ध करा रहा है। हाल ही में समूह ने राजस्थान में 50,000 बच्चाों को कम्प्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराने के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके अलावा वेदांता राजस्थान के भरतपुर में करीब 175 करो़ड रूपये की लागत से एक चिकित्सा महाविद्यालय और शोध संस्थान स्थापित करने की योजना बना रहा है। साथ ही यह समूह छत्तीसगढ़ के रायपुर में 350 करो़ड रूपये की लागत से 360 बिस्तरों वाला अति-आधुनिक कैंसर अस्पताल स्थापित कर रहा है।
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को मिली धमकी, पुलिस में शिकायत दर्ज
आईपीएल 2025: फिर चला रोहित का बल्ला, सीजन में लगाई दूसरी हाफ सेंचुरी
आईपीएल 2025 : मुंबई इंडियंस ने लगाया जीत का चौका, हैदराबाद को 7 विकेट से हराया
Daily Horoscope