मुंबई। गायिका जोनिता गांधी जश्न के मूड में हैं। उन्होंने जश्न के मूड वाले लोगों के लिए 'दिस क्रिसमस' का एक नया वर्जन लॉन्च किया है। जोनिता ने इस गाने के लिए संगीतकार डेविड जोसेफ और आलोक मेरविन के साथ काम किया है।
उन्होंने कहा, "क्रिसमस हमेशा साल का विशेष समय रहता है। खासकर कि तब जब आप कनाडा में बढ़े हुए हों। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां जा रहे हैं, हर रेडियो स्टेशन और मॉल में नवंबर के अंत से क्रिसमस तक बिना रुके क्रिसमस के गाने चलाते हैं।"
गायिका ने आगे कहा, "क्रिसमस के समय एक अलग ही खुशी रहती है और इस साल तो ये और भी खास है कि हम कैसे दुनिया में खुशी फैला सकते हैं। इसलिए मैंने संगीत के जरिए ऐसा करने का सोचा। 2 अविश्वसनीय संगीतकारों डेविड और आलोक के साथ 90 के दशक के 'दिस क्रिसमस' का नया वर्जन लॉन्च किया। मुझे खुशी है कि हम एक साथ वीडियो भी शूट कर पाए। मुझे आशा है कि जितना मजा मुझे ये गाना करने में आया, वैसा ही आनंद आपको इसे सुनकर मिलेगा।"
गाना डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। (आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एम्पुरान विवाद : मोहनलाल स्टारर फिल्म में लगेंगे 24 कट
सहज किरदार और हर विधा में करना चाहता हूं काम : राघव जुयाल
फवाद खान-वाणी कपूर स्टारर ‘अबीर गुलाल’ का टीजर आउट, प्रेम में डूबी कहानी की दिखी झलक
Daily Horoscope