मुंबई| इस समय इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कैटरीना कैफ को अपने किसी दोस्त की दिवाली पार्टी से साथ-साथ बाहर निकलते देखा जा सकता है। द टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि ये दोनों पार्टी से बाहर साथ में निकले, लेकिन इसके बाद दोनों अपनी-अपनी गाड़ी से रवाना होकर चल दिए।
अपने-अपने रास्ते जाने से पहले दोनों ही कलाकारों ने मीडिया के कैमरे को देख पोज भी दिया। ऑनलाइन छाई इन तस्वीरों में दोनों ही सितारें पारंपरिक परिधानों में नजर आ रहे हैं। विक्की जहां सफेद कुर्ता-पायजामा पहने दिख रहे हैं, वहीं कैटरीना घाघरा-चोली में नजर आ रही हैं।
पिछले कुछ समय से यह चर्चा जोरों पर है कि विक्की और कैटरीना फिलहाल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन दोनों के करीबी सूत्रों के मुताबिक, दोनों अभी पूरी तरह से सिंगल हैं और एक-दूजे को डेट नहीं कर रहे हैं।
कुछ वक्त पहले इस अफवाह को उस वक्त और भी हवा मिली जब खबरें आईं कि जल्द ही ये दोनों साथ में किसी फिल्म में काम कर सकते हैं। हालांकि इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल, विक्की और कैटरीना सिंगल हैं, पार्टी में से दोनों के इस तरह से साथ में निकलने से यह चर्चा फिर से शुरू हो गई।
(IANS)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
होली की खुशियों के बीच मातम, अयान मुखर्जी के पिता और काजोल के चाचा देब मुखर्जी का 83 की उम्र में निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर
कृति सेनन और धनुष ‘तेरे इश्क में’ के सेट पर होली के रंगों में हुए सराबोर
जब होली पर अर्जुन बिजलानी ने पी ली थी भांग, सुनाया मजेदार किस्सा
Daily Horoscope