मुंबई । एक्ट्रेस कियारा आडवाणी मंगलवार से फ्रेंच रिवेरा में आयोजित होने वाले कान फिल्म फेस्टिवल के 77वें एडिशन में 'रेड सी फिल्म फाउंडेशन वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर' में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
वैनिटी फेयर द्वारा आयोजित यह समारोह दुनिया भर से 6 महिलाओं को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित करेगा।
कियारा ने 2014 में 'फगली' से अपनी शुरुआत की, इसके बाद उन्हें अलग-अलग किरदार निभाते हुए देखा गया। जिसमें 'जुगजग जीयो' में नैना से लेकर 'गिल्टी' में ननकी और 'कबीर सिंह' में प्रीति जैसे रोल शामिल हैं।
इसके बाद कियारा ने 'शेरशाह' और 'सत्यप्रेम की कथा' जैसी फिल्मों में काम किया, जहां उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से अपना लोहा मनवाया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा अब पॉलिटिकल थ्रिलर 'गेम चेंजर' की रिलीजिंग का इंतजार कर रही हैं, जिसका निर्देशन एस. शंकर ने किया है और इसमें राम चरण अपोजिट रोल में हैं। उनके पास 'डॉन 3' और 'वॉर 2' भी है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कृष्णा श्रॉफ बर्थडे स्पेशल: क्या आप जानते हैं कृष्णा श्रॉफ के बारे में ये 5 अनकही बातें
श्रद्धा ने सिद्धांत संग क्लिक कराई तस्वीर, कैप्शन में लिखा, 'गोगो के बच्चे देखो कितने अच्छे'
'सपने देखने वाले लीजेंड' को बहन श्वेता ने दी शुभकामनाएं, कहा- 'हैप्पी सुशांत डे'
Daily Horoscope