नई दिल्ली। मनोरंजन जगत में सितारों की जिंदगी हमेशा चकाचौंध से भरी रहती है, लेकिन इसका एक और पहलू भी है। अकसर सितारों को उनके काम की चिंता सताती रहती है, क्योंकि यह पेशा अपने साथ में अनिश्चितता भरा होता है। ऐसे में यह चिंता कई बार अवसाद का रूप ले लेती है, जिसका अंत आत्महत्या के साथ होता है। मुंबई में अपने घर में अभिनेता कुशल पंजाबी का फांसी से लटककर अपनी जान देना एक ऐसी खबर है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है।
अभिनेता करणवीर बोहरा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "तुम्हारे इस कदर जाने की खबर ने मुझे अंदर से झकझोर कर रख दिया है। मुझे अभी यकीन नहीं हो रहा है। मुझे पता है कि तुम एक खुशहाल जगह पर हो, लेकिन यह स्वीकारने लायक नहीं है। तुमने जिस तरह से अपनी जिंदगी जी है, उससे मैं कई तरीकों से बहुत प्रेरित हुआ हूं, लेकिन मुझे भला क्या पता था।"
अभिनेता करण पटेल ने इस बारे में लिखा, "लगता है कि यह बात सच ही है एक हंसते-खिलखिलखिलाते चेहरे के पीछे ही सबसे अधिक गमगीन दिल होता है। आपको हमेशा जिंदादिली के साथ जिंदगी को जीते हुए देखा, कभी नहीं सोचा था कि आप इस तरह से जिंदगी को अलविदा कह देंगे।"
कुशल की आत्महत्या की खबर से सेलेब्रिटीज में अवसाद के होने की बात फिर से सामने आई है। लोगों का मनोरंजन करने वाले ये कलाकार अपनी निंजी जिंदगी में तमाम परेशानियों से घिरे रहते हैं। वे इसका जिक्र खुलकर नहीं कर पाते हैं और इससे परे जाकर कैमरे के सामने हंसते-खिलखिलाते हुए पोज देते हैं। यह इस कहावत को सच करते दिखाई देती है कि "हर चमकती हुई चीज सोना नहीं होती है।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राशि खन्ना ने होली उत्सव शुरू होने से पहले श्रीशैलम मंदिर में महादेव का लिया आशीर्वाद
रुबीना दिलैक और अभिषेक ने फिल्म 'यस बॉस' के गाने 'सुनिए तो' पर बांधा समां
श्रेया घोषाल को ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर अपने माता-पिता को देखकर ‘5 साल की बच्ची’ जैसा महसूस हुआ
Daily Horoscope