• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

‘तीन पसंदीदा चीजें’ लेकर मनोज कुमार के घर पहुंचीं रवीना टंडन, बोलीं- उन्हें यह बहुत प्रिय थीं

Raveena Tandon reached Manoj Kumars house with three favourite things, said- he loved these very much - Bollywood News in Hindi

मुंबई । निर्माता-निर्देशक, अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर अभिनेत्री रवीना टंडन उनके घर पहुंचीं। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान मनोज कुमार के साथ अपने गहरे भावनात्मक रिश्ते और साथ लाई उनकी तीन पसंदीदा चीजों के बारे में भी बताया। अभिनेत्री ने बताया, "मैं मनोज अंकल को कई साल से जानती हूं। उन्होंने मेरे पापा को भी फिल्मों में ब्रेक दिया था। वह हम सभी के लिए पिता के समान थे और आज मैं उनके लिए उनकी तीन पसंदीदा चीजें लेकर आई हूं। इसमें साई बाबा की विभूति, महाकाल का रुद्राक्ष और भारतीय तिरंगा शामिल हैं। मैंने यह चीजें उन पर चढ़ाई क्योंकि वह मेरे लिए भारत थे, भारत हैं और भारत रहेंगे।"
अभिनेत्री ने आगे कहा, “ऐसी प्रेरणादायक और देशभक्ति की फिल्मों को आज तक किसी ने नहीं बनाया और बनाएगा भी नहीं। उनके गानों में से मेरा सबसे खास ‘जब जीरो दिया भारत ने...’ है। मुझे मनोज जी का हर गाना याद है और मेरा सबसे पसंदीदा गाना 'जब जीरो दिया भारत' है। वे हमारे लीजेंड हैं और हमेशा रहेंगे।”
रवीना टंडन के साथ ही फिल्म जगत के कई सितारों ने मनोज कुमार के निधन पर शोक जताया। मधुर भंडारकर, कंगना रनौत, फरहान अख्तर समेत कई सितारों ने शोक व्यक्त कर इंडस्ट्री में दिए उनके योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
भाजपा सांसद-अभिनेत्री कंगना रनौत ने भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर कहा, "मनोज कुमार एक दिग्गज अभिनेता थे, जिन्हें भारत कुमार के नाम से जाना जाता था। वह एक ऐसे कलाकार थे जिन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए हर भारतीय में देशभक्ति की भावना जगाई। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री शोकमय है और हम भी अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।"
फिल्म निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, “मनोज जी एक ऐसे कलाकार थे, जिनके योगदान को भूला नहीं जा सकता। हिंदुस्तान ने एक ऐसे दौर को जिया है, जिसे मनोज कुमार ने दिया था। भारतीय फिल्म निर्माता हमेशा उनके योगदान को याद रखेंगे। उनकी फिल्म 'क्रांति' हो या 'पूरब और पश्चिम', इन फिल्मों के माध्यम से उन्होंने देश को बहुत कुछ दिया है।”
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Raveena Tandon reached Manoj Kumars house with three favourite things, said- he loved these very much
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: raveena tandon, manoj kumar smriti shesh, manoj kumar, om shanti, rip, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved