एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर फिलहाल अपनी
पर्सनल लाइफ को लेकर
सुर्खियों में हैं। उनका
नाम एक बार फिर
किसी के साथ जुड़ता
नजर आ रहा है।
श्रद्धा हाल ही में
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत
अंबानी और राधिका मर्चेंट
के प्री-वेडिंग समारोह
में शामिल होने जामनगर गई
थीं। इस दौरान उनके
साथ राहुल मोदी भी थे,
जिन पर सभी की
नजरें टिक गईं। इसी
के बाद से ही
उनके लिंकअप की खबरें सामने
आना शुरू हो गई
हैं।
राहुल और श्रद्धा का
नाम पिछले कई महीनों से
चर्चा में हैं। दोनों
एक-दूसरे को डेट कर
रहे हैं। हालांकि कपल
ने कभी भी इन
अटकलों पर कोई बयान
जारी नहीं किया। अब
पहली बार उन्हें पब्लिकली
एक साथ स्पॉट किया
गया। राहुल
फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम है।
राहुल 'प्यार का पंचनामा 2', 'सोनू
के टीटू की स्वीटी'
और पिछले साल आई श्रद्धा
व रणबीर कपूर की 'तू
झूठी मैं मक्कार' के
राइटर हैं। राहुल और
श्रद्धा की पहली मुलाकात
'तू झूठी मैं मक्कार'
के सेट पर हुई
थी। राहुल से पहले श्रद्धा
ने कई सालों तक
फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ को
डेट किया था। इसके
बाद साल 2022 में उनका ब्रेकअप
हो गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
'लॉगआउट' में बाबिल के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा : रसिका दुग्गल
'रणतुंगा' को मिली प्रशंसा से गदगद रणदीप हुड्डा, बोले- 'शानदार अनुभव'
जनरल डायर की परपोती कैरोलिन के ‘लुटेरा’ बयान पर करण जौहर भड़के, बोले- 'उसे माफी मांगनी चाहिए'
Daily Horoscope