बॉक्स ऑफिस पर पिछली ब्लॉकबस्टर
फिल्म लियो देने वाले अभिनेता थलापति विजय इन दिनों अपनी अगली फिल्म द ग्रेटेस्ट
ऑफ ऑल टाइम को लेकर खासी सुर्खियों में हैं। गुरुवार को इस फिल्म के निर्माताओं ने
फिल्म के प्रदर्शन तिथि की घोषणा की। विजय की
यह फिल्म लंबे समय से
सुर्खियों में हैं।
गुरुवार को फिल्म के
निर्माताओं में से एक,
ऐश्वर्या कल्पथी ने अपने सोशल
मीडिया हैंडल पर फिल्म की
रिलीज डेट की घोषणा
की। इसके साथ उन्होंने
फिल्म का एक पोस्टर
भी साझा किया। पोस्टर
में थलापति विजय दमदार लुक
में नजर आ रहे
हैं। ऐश्वर्या ने अपनी पोस्ट
के कैप्शन में जानकारी देते
हुए बताया कि फिल्म ‘द
ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’
5 सितंबर, 2024 को रिलीज होगी। यह फिल्म बेहद
खास होने वाली है।
फिल्म के नए पोस्टर
में विजय एकदम अलग
अंदाज में नजर आ
रहे हैं। पोस्टर में
एक विस्फोट होता हुआ भी
दिखाई दे रहा है।
हाल ही में, थलापति
विजय का फिल्म के
सेट से एक वीडियो
भी वायरल हुआ था, जिसमें
वे किक स्कूटर चलाते
हुए दिखाई दे रहे थे।
इस फिल्म में विजय दोहरी
भूमिका में नजर आएंगे।
दर्शकों को उन्हें दो-दो किरदार में
देखना काफी रोचक होने
वाला है। फिल्म 'द
ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम'
में विजय के साथ-साथ मीनाक्षी चौधरी,
जयराम, प्रभु देवा, माइक मोहन और
योगी बाबू अहम किरदार
निभाते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्वरा भास्कर ने की इजरायल की निंदा, बोलीं- यह मानव जाति से छीन रहा मानवता
43 के हुए ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन, परिवार संग मनाया जन्मदिन का जश्न
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर दीया मिर्जा की अपील 'प्रकृति के साथ बिताएं समय'
Daily Horoscope