2019 में सलमान खान राजेश खन्ना का वो रिकॉर्ड तोडेंगे जो आज तक बॉलीवुड का सबसे बडा रिकॉर्ड है और ये रिकॉर्ड है लगातार सुपरहिट फिल्मों का। अभी तक सलमान के खाते में 10 बैक टू बैक सुपरहिट फिल्मेें हैं और 2017 में ये आंकडा 12 पहुंच जाएगा। इस वर्ष सलमान खान बॉक्स ऑफिस पर दो सुपर हिट फिल्में ट्यूबलाइट और टाइगर जिंदा है देने की तैयारी में हैं। आगामी वर्ष भी सलमान खान की दो फिल्मों का प्रदर्शन तय माना जा रहा है। वे टाइगर जिंदा के बाद तीन फिल्मों पर काम शुरू करने वाले हैं, जिनमें से दो फिल्मों का प्रदर्शन 2018 में होगा और एक फिल्म वर्ष 2019 में प्रदर्शित होगी। ऐसे में यदि 2018 में उनकी दो फिल्में आती हैं तो सफल फिल्मों की संख्या 14 हो जाती है। 2018 में सलमान खान साजिद नाडियाडवाला की हिट फिल्म ‘किक’ के सीक्वल को शुरू करेंगे, जो 2019 में प्रदर्शित होगी।
सिद्धार्थ आनंद की ज्वेल थीफ ने नेटफ्लिक्स इंडिया की वॉच लिस्ट में किया टॉप
'ज्यादा सोचने का नहीं, बस कर डालते हैं!', मोनालिसा का यह पोस्ट हो रहा वायरल
परिवार संग क्वालिटी टाइम बिता रहीं दिव्यांका त्रिपाठी, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
Daily Horoscope