नई दिल्ली। हॉलीवुड स्टार इस्ला फिशर का कहना है कि वह अपनी जिंदगी एक खुली किताब के रूप में पसंद करती हैं, और किसी चीज को लेकर उम्मीद नहीं लगाती हैं। फिशर ने कहा, "मैं एक खुली किताब के रूप में जिंदगी को जीने की कोशिश करती हूं और वास्तव में अपनी उम्मीदों को किसी पर नहीं थोपती हूं। मुझे नहीं पता कि यह अच्छा है या नहीं। लेकिन बचपन से ही मैं बस ऐसी ही हूं।"
उन्होंने कहा, "मुझे हमेशा आश्चर्य होता है कि मेरे पास काम है, शादीशुदा हूं, एक शानदार परिवार है। मेरे लिए सब कुछ एक बोनस की तरह लगता है। लक्ष्यों को हासिल करना अच्छा है और जीवन में परिस्थितियों और स्थितियों को अपने जीवन का मार्गदर्शक बनने देना भी उतना ही अच्छा है, जो नई शुरूआत लेकर आता है, जिसकी आपने खुद के लिए कल्पना भी नहीं की हो और आपको अपने कंफर्ज जोन से बाहर धक्का देकर कुछ संभव करने के लिए तैयार रहना चाहिए।"
फिशर को वर्तमान में फैंटेसी कॉमेडी 'गॉडमदर्ड' में देखा जाएगा।
फिल्म भारत में डिज्नीप्लस हॉटस्टार प्रीमियम पर उपलब्ध है। (आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बर्थडे स्पेशल : बॉलीवुड में भी दिखी चार्ली चैपलिन की छाप
'हर लम्हा एक चैलेंज है, मगर तुम दमदार हो धरम', ‘हीमैन’ से किसने कहा ये?
मनोज कुमार को निर्देशन के लिए उनकी को-एक्ट्रेस ने किया था प्रेरित
Daily Horoscope