मुंबई। गायक सुरेश वाडेकर बच्चों के लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स सीजन 6’ में उनकी प्रस्तुति देख हैरान रह गए।
वाडेकर ने जब कोलकाता के श्रेयन भट्टाचार्य को अपना गाया हुआ गीत ‘ऐ जिंदगी गले लगा ले’ गाते सुना तो वह हैरान रह गए। उन्होंने यहां तक कहा कि बच्चे ने गीत को उनसे बेहतर गाया है।
उन्होंने श्रेयन की तारीफ करते हुए एक बयान में कहा, ‘‘अपना गाया हुआ गीत आपसे सुनकर कह सकता हूं कि आपने इसे मुझसे बेहतर गाया है।’’
उन्होंने शो के सभी बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें देखकर लगता ही नहीं कि वे इसी दुनिया से हैं। उनके गायन में जो भाव हैं, वे स्वाभाविक प्रतीत होते हैं।
उन्होंने इस शो के जरिये प्रतिभा की खोज तथा बच्चों को एक बड़ा मंच देने के लिए चैनल की सराहना की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तिग्मांशु धूलिया सीआईडी में आई गैंग के कुख्यात बारबोसा के रूप में कर रहे हैं वापसी
नई शुरुआत का जश्न, परंपराओं का सम्मान: सोनी सब के कलाकारों ने साझा किए गुड़ी पड़वा के यादगार पल
लाइट्स, कैमरा, प्रैंक ! सोनी सब के सितारों ने बताए अपने सबसे मजेदार अप्रैल फूल्स डे के किस्से
Daily Horoscope