देवघर। झारखंड (Jharkhand)के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर (Baba Baidyanath Temple ) सहित परिसर के 21 मंदिरों में चढ़ाए गए बेलपत्र और फूल फेंके नहीं जाते है अब इनसे जैविक खाद (organic fertilisers) बनाई जा रही है। इस अनूठी पहल से जहां आसपास के सरकारी कार्यालयों में लगे बगीचे और उद्यानों को जैविक खाद उपलब्ध की जा रही है, वहीं मंदिर प्रांगण के आसपास गंदगी भी कम हो गई है।
बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के सहायक प्रभारी आनंद तिवारी ने बतााया कि कुछ महीनों पहले तक देखा जा रहा था कि भक्तों द्वारा बड़ी मात्रा में चढ़ाए गए बेलपत्र और फूल बर्बाद हो रहे थे या कहीं फेंक दिए जा रहे थे, जिससे भक्तों की आस्था भी आहत होती थी।
इसी समस्या के समाधान के लिए मंदिर प्रबंधन ने इन फूलों और बेलपत्रों से जैविक खाद बनाने की पहल की गई। इसके लिए सबसे पहले देवघर कृषि विज्ञान केंद्र से संपर्क किया गया। इसके लिए एक संयंत्र भी स्थापित किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मीन राशि वालों को 2025 में करियर की परेशानियों से छुटकारा मिलेगा!
राशिफल: ऐसे बीतेगा 12 राशि के जातकों का रविवार 5 जनवरी का दिन
ब्रह्म स्थान है घर का मध्य भाग, इन बदलावों को करने से खुशियों से भर जाएगी झोली
Daily Horoscope