पश्चिम चम्पारण। के नरकटियागंज में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) का सदस्यता अभियान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा चुनाव प्रबंधक प्रकल्प के जिला संयोजक आकाश श्रीमुख ने किया। कार्यक्रम में कोयला एवं खाद्य केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, नगर की सभापति रीना देवी और उपसभापति पूनम देवी ने भाग लिया और भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
नगर सभापति रीना देवी ने उपस्थित लोगों से भाजपा की सदस्यता लेने की अपील की। केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बताते हुए, प्रत्येक विधानसभा में लगभग 70 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा। सतीश चंद्र दुबे ने असादुदीन ओवैसी की वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन को लेकर की गई बयानबाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ओवैसी देश में रहकर देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं और उनका स्वभाव सबके सामने है।
इस सदस्यता अभियान के माध्यम से भाजपा ने अपने संगठन को मजबूत करने और अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने की दिशा में कदम बढ़ाया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स पर 8 रन की रोमांचक जीत के साथ जीता डब्ल्यूपीएल खिताब
सीएम रेवंत रेड्डी ने विधानसभा में दी धमकी : 'अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने वालों को नंगा करके करेंगे पिटाई'
अमित शाह ने लाचित बोरफुकन पुलिस अकादमी का किया उद्घाटन
Daily Horoscope