• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बिहार : मोतिहारी में एटीएम फ्रॉड गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, 19 एटीएम कार्ड बरामद

Bihar: ATM fraud gang member arrested in Motihari, 19 ATM cards recovered - Motihari News in Hindi

मोतिहारी । बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एटीएम फ्रॉड गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। उसके पास से अलग-अलग बैंकों के 19 एटीएम कार्ड और दो चाकू बरामद हुए हैं।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले में एटीएम फ्रॉड करने का एक गिरोह सक्रिय है, जो एटीएम कार्डों का हेरफेर कर लोगों को ठग रहा है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने एक डीआईयू की टीम का गठन किया। टीम ने सूचना के सत्यापन के बाद पश्चिम चंपारण के मझौलीया निवासी अशफाक आलम को पकड़ा।

डीएसपी (साइबर) अभिनव परासर ने बताया कि चांदमारी रोड पर आईडीबीआई एटीएम के पास कुछ लोगों की संदिग्ध हरकत की जानकारी पुलिस अधीक्षक को हुई। इसके बाद टीम के सदस्यों को वहां भेजा गया। इस दौरान पश्चिम चंपारण के मझौलीया निवासी अशफाक आलम को पकड़ा गया। उसके पास से अलग-अलग बैंकों के 19 एटीएम कार्ड और दो चाकू बरामद हुए हैं।

बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करता था। वह अपने साथियों के साथ एटीएम के पास खड़े होकर ग्राहकों को सहायता का झांसा देता था। फिर एटीएम कार्ड बदलकर खातों से पैसे निकाल लेता था।

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने लोगों से अपील की है कि एटीएम इस्तेमाल करते समय सतर्क रहें। किसी अनजान व्यक्ति की सहायता न लें। संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

उन्होंने कहा कि गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी पुलिस को मिली है, जिनकी तलाश के लिए विशेष टीम बनाई गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bihar: ATM fraud gang member arrested in Motihari, 19 ATM cards recovered
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: atm card, motihari, bihar, atm fraud gang, crime news in hindi, crime news, motihari news, motihari news in hindi, real time motihari city news, real time news, motihari news khas khabar, motihari news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved