मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को अज्ञात अपराधियों ने जिला परिषद के सदस्य और चांदमारी सोसायटी कॉम्प्लेक्स के सचिव सुरेश यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। मृतक सिसवा पूर्वी के पैक्स अध्यक्ष भी बताए जाते हैं।
पुलिस के अनुसार, बंजरिया थाना के सिसवा गोकुला निवासी सुरेश यादव नगर थाना इलाके के चांदमारी चौक के पास किसी काम से गए थे। वह वापस अपनी कार में बैठने जा रहे थे तभी अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए। स्थानीय लोग जख्मी अवस्था में सुरेश यादव को एक निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि एक बुलेट पर सवार होकर तीन अपराधी आए और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की। अब तक हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस छानबीन कर रही है और अपराधियों की पहचान करने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
इस घटना के बाद परिवार और समर्थकों ने चुप्पी साध ली है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि मृतक सुरेश यादव के स्थानीय भाजपा नेताओं से भी अच्छे संबंध थे।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गाजियाबाद के कवि नगर में रेस्त्रां के बाहर गाड़ी पार्क करने को लेकर मारपीट, तीन गिरफ्तार
बिना नम्बरी बोलेरो से 974 किलो 530 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त, 1 अभियुक्त गिरफ्तार
केरल में 59 लाख के साइबर फ्रॉड में वांछित आरोपी गिरफ्तार
Daily Horoscope