• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बिहार में 2005 से 2025 तक 500 प्रतिशत अपराध बढ़े : कांग्रेस

Crime increased by 500 percent in Bihar from 2005 to 2025: Congress - Patna News in Hindi

पटना । बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष मुद्दे तय करने में जुटा है। विपक्ष सरकार को विभिन्न विषयों पर घेर रहा है। इस बीच, कांग्रेस ने गुरुवार को बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को जोरदार तरीके से घेरा। कांग्रेस के पूर्व सांसद अजय कुमार ने दावा करते हुए कहा कि 2005 से लेकर 2025 तक बिहार में आपराधिक घटनाओं में 500 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
उन्होंने बिहार की एनडीए सरकार को अपराध का जनक बताया और कहा कि इन दो राजनीतिक दलों ने मिलकर बिहार को बर्बाद कर दिया। नीतीश कुमार ने अपने 20 वर्षों के शासन में बिहार को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया।
उन्होंने पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार में प्रतिदिन 953 जघन्य अपराध होते हैं। इस सरकार के जाने तक आंकड़ा 1,000 तक पहुंचने की उम्मीद है। महिलाओं और बच्चों के ऊपर भी अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं।
उन्होंने पुलिस विभाग में खाली पदों का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस के करीब एक लाख पद रिक्त हैं। मार्च महीने में प्रदेश के दो स्थानों में एएसआई की हत्या कर दी गई। अब समझा जा सकता है कि जब इस प्रदेश में पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की बात भी क्यों होगी।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति पहले अपराध नहीं होते थे। न ही बच्चों के खिलाफ अपराध थे, लेकिन आज अपराध का बोलबाला है। दलित महिलाओं की हालत चिंताजनक है।
उन्होंने पूछा कि आखिर क्या कारण है कि मुख्यमंत्री के हाथ से पूरी तरह से शासन छूट रहा है? नीतीश कुमार अब पुराने वाले नीतीश कुमार नहीं रहे। अब वह सिर्फ बिहार को धकेल रहे हैं अपनी कुर्सी बचाने के लिए। सत्ता में आने के लिए बिहार को अंधेरे में धकेल रहे हैं, जो अच्छी बात नहीं है।
उन्होंने कांग्रेसशासित राज्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि अब हम लोगों को मौका दीजिए, हम लोग निराश नहीं करेंगे। उन्होंने ऑर्गेनाइज्ड क्राइम पर कहा कि क्राइम तो क्राइम है, ऑर्गेनाइज्ड क्राइम क्या होता है?
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Crime increased by 500 percent in Bihar from 2005 to 2025: Congress
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: congress, crime, patna, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved