सहरसा। जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के इनरवा वार्ड नंबर-6 में एक बकरी को लेकर हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित संजय पोद्दार के मुताबिक, उनकी बकरी पड़ोसी राजकिशोर साह के खेत में चली गई, जिसे राजकिशोर ने पकड़कर बांध लिया। हालांकि, गांववालों की मध्यस्थता के बाद बकरी को छोड़ दिया गया। लेकिन अगले ही दिन राजकुमार साह की बकरी संजय पोद्दार के घर में घुसकर अनाज खाने लगी। इस पर आपत्ति जताने के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट और पथराव में बदल गई।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दोनों पक्षों को लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला करते हुए देखा जा सकता है। कोई छत से ईंट फेंक रहा था, तो कोई लाठी से वार कर रहा था। इस संघर्ष में एक पक्ष के सात और दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। सौरबाजार थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट की शिकायत मिली है। पीड़ित पक्ष के आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गई है, ताकि दोबारा कोई विवाद न हो।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
PM मोदी ने महाकुंभ को बताया महत्वपूर्ण ऐतिहासिक मोड़, नदी उत्सवों को बढ़ावा देने की अपील
सचिन के घर गूंजी किलकारी : पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने दिया बेटी को जन्म
गाजा में हमास के ठिकानों पर इजरायल का बड़ा हवाई हमला, 66 लोगों की मौत, 150 से ज्यादा घायल
Daily Horoscope