चंडीगढ़। बड़ैल में करीब 200 किसानों से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण सूद ने कहा चंडीगढ़ से लेकर एयरपोर्ट तक जो नई सड़क बन रही है उसमें जमीन अधिग्रहण करते समय किसानों के हितों को ध्यान में रखकर ही फैसला लिया जाएगा।
भोपाल सिंह राणा स्टेडियम बुडैल में शुक्रवार को किसान इकट्ठा हुए। उन्होंने मिल कर चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए निकाली जा रही प्रस्तावित सडक में जो ज़मीन अधिग्रहण की जा रही है, उसे टुकड़ों में अधिग्रहण करने पर नाराजगी जताई।
दरअसल, यहां जमीन गाँव बूडैल एवं चार तरफ़ा बूडैल और आसपास के गाँव के किसानों की हैं।
किसानों की शिकायत है कि जमीन अधिग्रहण सही ढंग से नहीं की जा रही। प्रशासन इस ज़मीन का टुकड़ों में अधिग्रहण कर रहा हैं। इसलिए किसी भी किसान की पूरी जमीन अधिग्रहण नहीं की जा रही। ज़मीन का टुकड़ों में अधिग्रहण होने के बाद सडक और एयरपोर्ट की चारदीवारी के बीच में किसानों की बची हुई जमीन को प्रशासन ने छोड़ दिया हैं। बची जमीन में जाने का कोई रास्ता नहीं हैं। इस तरह किसानों का भारी नुकसान होगा।
किसानों ने मांग की कि एयरपोर्ट की दीवार और प्रस्तावित सडक के बीच जो गाँव बूडैल और चार तरफ की ज़मीन हैं उसे पूर्ण रूप से अधिग्रहण किया जाए। किसान को उसकी जमीन का उचित मुआवजा दिया जाए या लैंड पूलिंग की जाए।
इस आशय का मांग पत्र पार्षद और उप महापौर कँवरजीत सिंह, नॉमिनेटेड पार्षद उमेश घई, पार्षद सतीन्द्र सिंह, नरेश पांचाल, मण्डल अध्यक्ष अजय राणा, एडवोकेट मोहन राणा, विक्रम सिंह, बलजीन्दर सिंह, पदम राणा एवं अन्य किसानों ने अरूण सूद को दिया और अरूण सूद ने सभी को आश्वासन दिया को वह शीघ्र इस संबधी प्रशासनिक अधिकारियों से बात करें और अगर जरूरत पड़ी तो प्रशासक के पास भी जाएंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हमने पूरे कैबिनेट के साथ गंगा में डुबकी लगाई, केजरीवाल यमुना में डुबकी लगाएंगे? : योगी की ललकार
बांग्लादेश का नागरिक है सैफ अली खान का हमलावर शहजाद, ड्राइविंग लाइसेंस से खुलासा
धोनी ने दोस्त कुणाल की नई कार पर दिया ऑटोग्राफ, आनंद महिंद्रा हुए अभिभूत
Daily Horoscope