चंडीगढ़। बीजेपी के "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" नारे की जमीनी हकीकत चंडीगढ़ की सड़कों पर दिख रही है, जहां महिला सफाई कर्मचारी तीन महीने से बिना वेतन के काम करने को मजबूर हैं। मजबूरी ऐसी कि घरों में चूल्हे तक नहीं जल रहे और उनकी बेटियां स्कूल छोड़ने पर मजबूर हो रही हैं।
नगर निगम की आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों को 15 मार्च तक वेतन दिए जाने का वादा किया गया था, लेकिन यह भी सफेद झूठ साबित हुआ। निगम के कई कर्मचारी, विशेष रूप से महिला सफाईकर्मी, बिना वेतन के शहर की गलियों में सफाई करती नजर आ रही हैं। इनका कहना है कि लगातार गुहार लगाने के बावजूद भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
92 करोड़ का सवाल, कहां गया पैसा?
बीजेपी चंडीगढ़ के अध्यक्ष मल्होत्रा ने 30 जनवरी को दावा किया था कि मेयर बनने के बाद निगम को 92 करोड़ रुपये मिल चुके हैं, लेकिन यह राशि कहां गई, इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया।
फोटो सेशन बनाम जिम्मेदारी
मेयर ने हाल ही में ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर के साथ प्रेस में फोटो खिंचवाई और चंडीगढ़ को ब्रिटिश सरकार के सहयोग से विकसित करने का दावा किया, लेकिन क्या इस पर कोई लिखित समझौता हुआ? यदि हां, तो इसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए।
जनता में आक्रोश, कर्मचारियों में हताशा
इससे पहले भी बीजेपी के कार्यकाल में निगम की 500 करोड़ रुपये की एफडीआर तोड़ी गई थी, लेकिन उसका हिसाब अब तक जनता को नहीं दिया गया। शहर की वित्तीय स्थिति इतनी खराब हो गई है कि सफाई कर्मचारी तीन महीने से बिना वेतन के काम कर रहे हैं। चंडीगढ़ के इतिहास में यह समय कर्मचारियों और जनता के लिए सबसे कठिन दौर के रूप में देखा जा रहा है।
मेयर से इस्तीफे की मांग
चंडीगढ़ की जनता और निगम पार्षदों का कहना है कि मेयर को सिर्फ फोटो सेशन में व्यस्त रहने के बजाय बकाएदारों से करोड़ों रुपये का एरियर वसूलना चाहिए, ताकि कर्मचारियों को वेतन मिल सके। यदि वे ऐसा नहीं कर सकतीं, तो उन्हें नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गाजा पर बड़ा हमला : इजरायल ने एयर स्ट्राइक से पहले अमेरिका से की चर्चा, व्हाइट हाउस का खुलासा
तेलंगाना में ओबीसी को 42 प्रतिशत आरक्षण का राहुल-प्रियंका गांधी ने किया समर्थन
PM मोदी ने महाकुंभ को बताया महत्वपूर्ण ऐतिहासिक मोड़, नदी उत्सवों को बढ़ावा देने की अपील
Daily Horoscope