छत्तीसगढ़। सरगुजा जिले में बढ़ती महंगाई और बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया, जिसमें भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला गया। अंबिकापुर के गांधी चौक पर आयोजित इस प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश की भाजपा सरकार को विफल बताते हुए कहा कि सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम रही है।
विपक्ष का कहना है कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। बलरामपुर जिले में दिनदहाड़े कट्टे की नोक पर लूट और हत्या जैसी घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस का मानना है कि प्रदेश की भाजपा सरकार इन समस्याओं से निपटने में विफल रही है, और यही कारण है कि जनता के बीच असंतोष बढ़ रहा है।
धरने के दौरान कांग्रेस नेताओं ने महंगाई का मुद्दा भी उठाया, और कहा कि आम जनता महंगाई की मार झेल रही है जबकि सरकार इस पर कोई ठोस कदम उठाने में नाकाम है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएम मोदी ने 'नमो भारत' कॉरिडोर के दिल्ली रूट का किया उद्घाटन, बच्चों से की मुलाकात
विनोद कांबली की कहानी : दर्द, संघर्ष और उम्मीद की दास्तान
रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर दिया विवादित बयान, भड़की कांग्रेस
Daily Horoscope