मालखरौदा। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और युवा कांग्रेस के आह्वान पर मालखरौदा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष प्रताप चंद्र के नेतृत्व में चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया गया।
यह प्रदर्शन संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के संदर्भ में दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान के विरोध में किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के बयान को संविधान और बाबा साहब का अपमान करार दिया।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप चंद्र ने कहा, "अमित शाह को ऐसे बयान देने से पहले दस बार सोचना चाहिए। जिस पद पर वे बैठे हैं, उस पद का आधार बाबा साहब द्वारा रचित संविधान है। देश के संविधान निर्माता के खिलाफ इस तरह के शब्दों का प्रयोग शर्मनाक है।"
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को न दोहराने की चेतावनी दी। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक शाह माफी नहीं मांगते।
बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी
इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। उन्होंने नारेबाजी करते हुए संविधान और डॉ. अंबेडकर के सम्मान की रक्षा का संकल्प लिया।
यह घटना छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सख्त रुख को दर्शाती है और संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के प्रति जनता की गहरी भावनाओं को उजागर करती है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शर्तों के साथ ‘समर्थन’ : युद्ध विराम समझौते पर पुतिन ने क्या कहा ?, यहां पढ़ें
दिल्ली से यूपी तक नेताओं ने खेली होली, कहा- रमजान और होली धूमधाम के साथ मनाई जा रही
दुनिया जानती है वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है : ट्रेन हाईजैक को लेकर पाकिस्तान के आरोप पर भारत
Daily Horoscope