• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने विदेश मंत्री से मुलाकात की, गोपेश्वर और कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की रखी मांग

BJP MP Anil Baluni met the Foreign Minister, demanded to open passport offices in Gopeshwar and Kotdwar - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली । उत्तराखंड की पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनिल बलूनी ने बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। इस मुलाकात की जानकारी भाजपा सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। इसके साथ ही मुलाकात की तस्वीरों को भी पोस्ट किया।

मुलाकात के दौरान अनिल बलूनी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के गोपेश्वर (चमोली) और कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मांग की।

उन्होंने बताया कि विदेश मंत्री ने सकारात्मक रूप से निवेदन पर सहमति जताई। इस संबंध में उन्होंने विदेश मंत्री को एक पत्र भी सौंपा।

भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने एक्स पर लिखा, ''माननीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भेंट की और उनसे अपने गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के गोपेश्वर (चमोली) और कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मांग की। विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए स्थानीय छात्रों एवं नौजवानों को इन कार्यालयों के खुलने से बड़ी सुविधा होगी और उनका समय एवं धन बचेगा। माननीय मंत्री जी ने सकारात्मक रूप से निवेदन पर सहमति जताई। आशा है, शीघ्र ही इन कार्यालयों के खुलने की खुशखबरी मिलेगी।''

बता दें कि गोपेश्वर (चमोली) और कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस नहीं होने के चलते लोगों को अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए राजधानी देहरादून के अलावा हल्द्वानी समेत अन्य जिलों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसकी वजह से यहां की जनता को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और सांसद अनिल बलूनी ने स्थानीय लोगों की पासपोर्ट संबंधित समस्याओं और सुविधाओं के लिए ये मांग रखी है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BJP MP Anil Baluni met the Foreign Minister, demanded to open passport offices in Gopeshwar and Kotdwar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bjp mp anil baluni, foreign minister, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved