• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कांग्रेस का भाजपा पर तंज, राफेल सौद में पर्रिकर मुंह न खोल दें...

Hot politics in Goa, Shah, Modi does not have to remove Parrikar- Congress - Panaji News in Hindi

पणजी। कांग्रेस की गोवा इकाई ने आरोप लगाया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं में यह हिम्मत नहीं कि वे खराब स्वास्थ्य के कारण काम करने से लाचार मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से पद छोड़ देने के लिए कहें, क्योंकि पूर्व रक्षामंत्री के पास राफेल सौदे से जुड़े बहुत सारे तथ्य हैं। अगर नाराज होकर उन्होंने मुंह खोल दिया, तो गजब हो जाएगा।
गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोडाणकर ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर यह आरोप तब लगाया, तब शाह ने एक ट्वीट कर बताया कि पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

पर्रिकर को पैंक्रियाटिक कैंसर है और गोवा, न्यूयॉर्क और मुंबई में इलाज कराने के बाद एक हफ्ते से दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। उनके लगभग सात महीने विभिन्न अस्पतालों में गुजरे हैं।

चोडाणकर ने कहा, "पर्रिकर के पास राफेल डील से जुड़ी बहुत सारी जानकारियां हैं, क्योंकि सौदे के समय वही रक्षामंत्री थे। पर्रिकर इस्तीफा देने से इनकार कर चुके हैं और उन्हें इस्तीफा के लिए कहने की किसी नेता में हिम्मत नहीं है। कारण है राफेल डील, कारण है एक बड़ा घोटाला, जिसमें सीधे प्रधानमंत्री संलिप्त हैं।"

गोवा कांग्रेस प्रमुख ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कहा, "मुझे लगता है, पर्रिकर अब उनका इस्तेमाल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर आप इस्तीफे के लिए कहेंगे तो मैं आपको राफेल डील में बेनकाब कर दूंगा। वे (शाह और मोदी) ब्लैकमेल किए जा रहे हैं।"

शाह ने ट्वीट किया है, "गोवा प्रदेश भाजपा की कोर टीम के साथ विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि गोवा के मुख्यमंत्री पर्रिकर विधायक दल के नेता बने रहेंगे। सरकार के मंत्रियों के विभागों में शीघ्र ही परिवर्तन होगा।"

चोडाणकर ने कहा कि अस्वस्थ मुख्यमंत्री को पद पर बनाए रखने के फैसले में 'विशुद्ध अहंकार' मात्र झलकता है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Hot politics in Goa, Shah, Modi does not have to remove Parrikar- Congress
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: goa state bjp, goa state congress, hot politics in goa, shah, modi, cm parrikar, congress, pancreatic cancer, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panaji news, panaji news in hindi, real time panaji city news, real time news, panaji news khas khabar, panaji news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved