भिवानी।
पालुवास गांव में एक 23 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो
गई। मृतक युवक के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाते
हुए न्याय की मांग की है। वहीं पुलिस ने हत्या व एससी-एसटी एक्ट के तहत
पर्चा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
बताया जाता है कि गांव
पालुवास निवासी 23 वर्षिय युवक दिलबाग मेहनत मजदूरी करता था। हर रोज की तरह
वह काम से लौटकर खाना खाकर अपने घर पर सो रहा था। देर रात करीब एक बजे
गांव का ही युवक सुंदर उसे अपने घर बुला कर ले गया। आज सुबह जो हुआ उसके
बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पता चला कि दिलबाग का शव सुंदर के घर पर
पङा है।
मृतक दिलबाग के परिजनों को जब इस बात का पता चला तो उन्होने
शव की सिनाखत की और तुरंत पुलिस में सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर
पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए चौधरी बंसीलाल
नागरिक अस्पताल भेजा। मृतक दलित होने के चलते मामले की जांच खुद डीएसपी
हैडक्वाटर चन्द्रपाल ने शुरु की। हालांकी शव पर किसी प्रकार के चोट आदि के
निशान नहीं हैं।
इस बारे में मृतक के भाई ऋषि ने बताया कि उसके भाई
की किसी से कोई दुश्मनी या लेनदेने नहीं था। ऐसे में सुंदर उसे देर रात घर
से बुलाकर ले गया और सुबह उसी के घर शव मिला। ऋषि ने बताया कि उन्हे सक है
कि दिलबाग की मौत नहीं हत्या की है और इसमें सुंदर का ही हाथ है। परिजनों
की मांग है कि मामले की जांच हो और सुंदर को सजा दी जाए।
वहीं
मामले की जांच कर रहे डीएसपी हैडक्वाटर चन्द्रपाल ने बताया कि परिजनों की
शिकायत पर सुंदर के खिलाफ हत्या व एससी-एसटी एक्ट के तहत पर्चा दर्ज कर
जांच शुरु कर दी है। उन्होने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत
या हत्या के कारणों का खुलासा होगा।
फिलहाल शव पर किसी प्रकार के
चोट के निशान ना होने से मामला संदिग्ध बना हुआ है। आशंका ये भी जताई जा
रही है कि कहीं दिलबाग की मौत किसी बिमारी या हार्ड अटैक से ना हुई हो। ऐसे
में पुलिस व परिजन दोनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
होली आई रे कन्हाई से ‘बलम पिचकारी’ तक, आज भी लोकप्रिय हैं ये गाने, गाढ़ा कर देते हैं होली का रंग
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की पीएम मोदी से मुलाकात
होली खेलने से पहले करें त्वचा की सुरक्षा, रंग जमने से रोकने के आसान उपाय, यहां पढ़ें
Daily Horoscope