• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा में अब तक 25.45 करोड़ रुपए की अवैध शराब, मादक पदार्थ व नगदी जब्त

Illicit liquor, drugs and cash worth Rs 25.45 crore seized so far in Haryana - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा में लोकसभा चुनाव-2024 को पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है। मतदाताओं को किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचाने के लिए आयोग पूरी तरह सख्त है और राज्य में विभिन्न एजेंसियों द्वारा अवैध शराब, मादक पदार्थ व नगद राशि की मूवमेंट पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अब तक हरियाणा में 25.45 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध शराब, मादक पदार्थ व नगद राशि जब्त की गई है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग तथा राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि कुल 4.33 करोड़ रुपए की नकद राशि जब्त की गई, जिसमें पुलिस द्वारा 71.21 लाख रुपए, आयकर विभाग द्वारा 81.19 लाख रुपए, आबकारी विभाग द्वारा 3.04 लाख रुपए और डीआरआई द्वारा 278 लाख रुपए की नकद राशि जब्त किया जाना शामिल है।
उन्होंने बताया कि विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल 8.40 करोड़ रुपए की कीमत की 2,67,821 लीटर से अधिक अवैध शराब पकड़ी गई है। इसमें, पुलिस द्वारा 552.23 लाख रुपए की कीमत की 1,75,140 लीटर तथा आबकारी विभाग द्वारा 288.19 लाख रुपए की कीमत की 92,669 लीटर अवैध शराब पकड़ा जाना शामिल है।
9.38 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ किए जब्तः
अनुराग अग्रवाल ने बताया कि एजेंसियों द्वारा कुल 5,844.44 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत 9.38 करोड़ रुपए है। पुलिस द्वारा 9.34 करोड़ रुपए की कीमत के 5839.18 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। इसके अलावा, एनसीबी ने भी 2 किलोग्राम मादक पदार्थ पकड़े हैं, जिनकी कीमत 4 लाख रुपए है। इतना ही नहीं, 1.73 करोड़ रुपए के कीमती सामान और 1.59 करोड़ रुपए की अन्य वस्तुओं को भी जब्त किया गया है।
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के प्रति नागरिक भी जागरूकः
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हरियाणा में चुनावों की अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी होनी है, लेकिन राज्य के मतदाता अभी से बहुत जागरूक हैं। चुनाव अधिसूचना से पहले ही नागरिक सी-विजिल मोबाइल एप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की 2541 शिकायतें आयोग को भेज चुके हैं। इन शिकायतों में से रिटर्निंग अधिकारियों व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा संवीक्षा करने पर 2195 शिकायतें सही पाई गई, जिन पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Illicit liquor, drugs and cash worth Rs 25.45 crore seized so far in Haryana
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, lok sabha elections-2024, haryana, fair, transparent, compliance, guidelines, election commission of india, model code of conduct, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved