चंडीगढ़। हरियाणा व्यापार मंडल ने सोनीपत में आयोजित एक बैठक के दौरान व्यापारियों के लिए प्रयोग किए गए "डिफाल्टर" जैसे अपमानजनक शब्द पर गहरी नाराजगी जताई है।
हरियाणा व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष विजय लक्ष्मी चन्द गुप्ता का कहना है कि व्यापारी वर्ग का किसी विभाग के साथ चल रहा विवाद प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा हो सकता है, लेकिन इससे व्यापारी डिफाल्टर नहीं कहलाते। ऐसे शब्द न केवल सम्मानित व्यापारियों की भावनाओं को आहत करते हैं, बल्कि सरकार और व्यापार समुदाय के बीच विश्वास की दीवार को भी कमजोर करते हैं।
हरियाणा सरकार द्वारा लागू की गई वन टाइम सेटलमेंट स्कीम (OTC) व्यापारियों की समस्याओं को सुलझाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी द्वारा की गई यह पहल इस बात का प्रमाण है कि सरकार व्यापारियों के हितों के लिए संकल्पबद्ध है।
हरियाणा व्यापार मंडल का यह भी कहना है कि जिला स्तर पर अधिकारियों को यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी कि वे व्यापारियों के साथ बैठकें कर OTC योजना की जानकारी साझा करें। लेकिन दुर्भाग्यवश, कई बार इन बैठकों की सूचना व्यापारी संगठनों को समय पर नहीं दी जाती, जिससे व्यापारी अपना पक्ष नहीं रख पाते।
हरियाणा व्यापार मंडल सरकार से निवेदन करता है कि अधिकारियों को इस विषय पर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए जाएं कि वे व्यापारियों के साथ संवाद में सम्मानजनक भाषा का प्रयोग करें और बैठक की सूचनाएं समय पर साझा करें ताकि कोई भी गलतफहमी उत्पन्न न हो।
हमारा उद्देश्य किसी एक अधिकारी को कटघरे में खड़ा करना नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि व्यापारी और प्रशासन एक-दूसरे के सम्मान और सहयोग से आगे बढ़ें।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पहलगाम हमला : बॉर्डर पर टकराव शुरू, पाक की फायरिंग का भारत ने दिया करारा जवाब
पुंछ में वीडीजी सदस्यों ने संभाला मोर्चा, जोशीले रक्षक बोले- हम पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए तैयार
पाक पत्रकार ने पहलगाम को लेकर किया सवाल तो अमेरिकी प्रवक्ता ने दिया टका सा जवाब
Daily Horoscope