कैथल। गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से नहीं बल्कि उनकी कार्यशैली से नाराज थे। इस बात को लेकर विधायक केन्द्रीय नेतृत्व से मिले थे। केन्द्रीय नेतृत्व के हस्तक्षेप से अब सब कुछ ठीक चल रहा है। उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री की कार्यशौली में बदलाव आया है।
विधायक उमेश अग्रवाल शहीद मुनीष मित्तल की याद में लगाए जा रहे रक्तदान शिविर व श्रद्धाजंलि सभा में भाग लेने के बाद अग्रसैन धर्मशाला में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद एवं दो वर्ष बीत जाने के बाद भी मुनीष के हत्यारे फरार है यह बड़ी हैरानी की बात है। इसके लिए वे मुख्यमंत्री के बाद करेंगे। उन्होंने कहा कि वो कौन ऐसे लोग हैं जिसकी वजह से अपराधी दो वर्ष बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है इस बात की भी जांच की जाएगी। एक सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि वे मुख्यमंत्री ने नाराज नहीं बल्कि इसलिए नाराज थे कि मुख्यमंत्री घोषणाओं पर काम नहीं हुआ, जनप्रतिनिधयों की सुनवाई नहीं थी, अधिकारी द्वारा लोगों की सुनवाई नहीं की जा रही थी। इन्हीं बातों को लेकर उनकी नाराजगी थी न कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल से कोई परेशानी। प्रदेश में दिनोंदिन बढ़ रहे अपराध पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में जो संगठित अपराध था अब वो नहीं है। गैंगवार, फिरौती, रिश्वत जैसे अपराध पर रोक लगी है। उन्होंने कहा कि कुछ अपराध ऐसे हैं जिस पर अगर पुलिस तुरंत एक्शन ले तो रोक लग सकती है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डोनाल्ड ट्रंप ने 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री जयशंकर ने किया
सैफ अली खान के हमलावर तक कैसे पहुंची पुलिस?, जानिए कौन है जितेंद्र पांडे जिसने दिए अहम सुराग
आरजी कर हत्या-बलात्कार केस : भाजपा नेताओं ने दोषी की सजा पर उठाए सवाल, कहा- ममता सरकार ने सच को दबाया
Daily Horoscope