भगत फूल सिंह (बीपीएस) महिला विश्वविद्यालय ने टीचिंग असिस्टेंट के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों पर इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 31 अक्टूबर 2018 को साक्षात्कार के लिए शामिल हो सकते हैं।
पद का नाम व पदों की संख्या।
टीचिंग असिस्टेंट फिजिक्स : 01 कुल पद।
टीचिंग असिस्टेंट केमिस्ट्री : 01 कुल पद।
टीचिंग असिस्टेंट पॉलिटिकल साइंस : 01 कुल पद।
टीचिंग असिस्टेंट इंग्लिश : 01 कुल पद।
टीजीटी एसएसटी/इंग्लिश : 01 कुल पद।
जेबीटी : 01 कुल पद।
पीजीटी इकोनॉमिक्स : 01 कुल पद।
शैक्षणिक योग्यता : इन पदों पर शैक्षणिक योग्यता संबंधित पूर्ण जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देंखे।
आवेदन कैसे करें : उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवेदन कर 31 अक्टूबर 2018 को वाईस चांसलर ऑफिस, भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलन (सोनीपत), हरियाणा- 131305 में वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए आ सकते हैं।
http://www.bpswomenuniversity.ac.in/
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पेन और पेपर मोड में होगी नीट-यूजी 2025 की प्रवेश परीक्षा : एनटीए
Affordable Pilot Training in India: Flapone Aviation Breaks Barriers for Aspiring Pilots
मैं दिल तुम धड़कन' की अभिनेत्री नीलू वाघेला ने कहा, मुंबई की मकर संक्रांति में बसा है मेरे राजस्थान का रंग
Daily Horoscope