कैथल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की सत्ता संभालने के साथ ही किसानों से परम्परागत खेती के साथ ही जैविक खेती को अपनाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि अगर देश का किसान परम्परागत गेहू , धान, गन्ना , कपास की खेती के साथ ही यदि जैविक खेती और अन्य फसलों का उत्पादन करें तो उसे काफी लाभ मिल सकता है। प्रधानमंत्री की यह अपील अब रंग लाने लगी है। किसानो ने प्रधानमंत्री की अपील को गंभीरता से लेते हुए जैविक खेती के तहत अब दाल, तिलहन, सब्जी सहित अन्य फसलों का उत्पादन शुरू कर दिया है और इससे किसानों को खासा लाभ भी मिल रहा है।
इसका नजारा यहां देखा जा सकता है। कैथल के एक रिटायर अधिकारी एवं प्रगतिशील किसान ललित मोहन नरूला को पंजाब की एक चीनी मिल का अधिकारी मिला। जिसने उन्हें अपने खेत में सफ़ेद चुकंदर (शुगरबीट ) उगाने की सलाह दी। किसान ने अपने चार एकड़ के खेत में सफ़ेद चुकंदर (शुगरबीट) की फसल लगा दी। प्रगतिशील किसान ललित मोहन नरूला ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उसके खेत में सफेद चुकंदर (शुगरबीट ) की बंपर फसल हुई है। जिससे उन्हें परम्परागत खेती से लगभग दुगनी आमदनी हो रही है। किसान ने कहा कि चीनी मिल ने उसे सफ़ेद चुकंदर (शुगरबीट ) का बीज उपलब्ध करवाया और समय समय पर मिल के अधिकारी उसके खेत में आकर फसल की जांच करते थे। फसल में खाद , फसली दवाइयों के प्रयोग की सलाह वे देते रहे। किसान ने बताया की फसल के तैयार होने के बाद अब चीनी मिल की मशीन उनके खेत लाकर सफ़ेद चुकंदर की हार्वेस्टिंग की जा रही है।
उन्होंने बताया कि उनके खेत में फसल बहुत ही बढिय़ा हुई है और लगभग चार सो क्विंटल सफ़ेद चुकंदर प्रति एकड़ फसल होगी। 170 रूपए प्रति क्विंटल के भाव से चीनी मिल द्वारा चुकंदर की फसल खरीदी जा रही है। इस फसल से उसे दुगनी आमदनी होने से काफी ख़ुशी मिली है।
उन्होंने कहा कि वह अपने खेत में तरह-तरह की फसलों की पैदावार कर प्रयोग करते हैं, जिससे उन्हें बहुत अच्छा लगता है और उन्हें गेहू , धान से ज्यादा आय होती है। किसान ललित मोहन नरूला ने किसानो से आह्वान किया कि वे भी प्रधानमंत्री की सोच को अपनाते हुए अपने खेतो में जैविक पैदा करें और खेतों में अंधाधुंध खाद और फसली दवाइयों का प्रयोग न करें। इससे किसानो को काफी लाभ पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार ने किसानो को प्रोत्साहित करने के लिए काफी अच्छे अवार्ड और नकद पुरस्कारों की घोषणा भी की हुई है, जिसका किसानो को अच्छी खेती कर लाभ उठाना चाहिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नांदेड़ ब्लास्ट केस : 18 साल बाद सभी आरोपी बरी, कोर्ट ने खारिज किए आतंकवाद के आरोप
कांग्रेस ने हिंदुओं और सनातन को की बदनाम करने की कोशिश : बालमुकुंद आचार्य
प्रधानमंत्री की ओर से अजमेर शरीफ पर चादर पेश करने पर हाजी सलमान चिश्ती ने कहा, नफरत की बात करने वालों को बड़ा संदेश, ओवैसी के बयान की आलोचना
Daily Horoscope