महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ में मृतक सुरेंद्र सिंह की हत्या के मामले में उसके परिजनों ने मुख्य आरोपी के पिता और भाई के वारदात में शामिल होने की आशंका जताई। उन्होंने उनको भी गिरफ्तार किए जाने की मांग की। इस संबंध में उन्होंने डीएसपी के नाम रीडर को ज्ञापन भी सौंपा हैं।
मृतक सुरेंद्र सिंह के पिता एवं पूर्व पार्षद चंद्रभान ने बताया कि उसके बेटे की 3 जुलाई को हत्या कर सुरेहती मोड पर डाल दिया था। इस संबंध में पुत्रवधु ने थाने में शिकायत भी दी थी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।
इस संबंध में पुलिस में तीन आरोपी कुलदीप, टिंकू और तूषार को गिरफ्तार किया है। लेकिन, इस मामले में कुलदीप के पिता और भाई भी शामिल थे। पुलिस ने अभी इन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।
उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को भी उन्होंने पुलिस को कुलदीप के खिलाफ शिकायत दी थी। अगर पुलिस उस पर कार्रवाई करती तो शायद उसके बेटे की जान बच जाती। उन्होंने डीएसपी से आरोपी कुलदीप के पिता, भाई और बचे हुए अन्य आरोपियों के गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मथुरा के इस्कॉन मंदिर में सदस्यता रसीदों का घोटाला, एफआईआर दर्ज
दिल्ली: लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरक्षी सीधी भर्ती प्रक्रिया में एक अभ्यर्थी की जगह शामिल होने पहुंचा आरक्षी, तीन साथियों सहित गिरफ्तार
Daily Horoscope