• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा: नूंह में महिला हत्याकांड का पर्दाफाश, पति ही निकला कातिल

Haryana: Woman murder case exposed in Nuh, husband turned out to be the murderer - Nuh News in Hindi

नूंह। हरियाणा के नूंह में थाना बिछोर के अंतर्गत हाजीपुर गोहता गांव में मंगलवार-बुधवार की रात महिला सुन्नति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नूंह पुलिस की सीआईए टीम ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। महिला की हत्या का मुख्य आरोपी उसका पति इनायत ही निकला। इनायत ने पत्नी के चरित्र पर शक होने के कारण इस वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने इनायत को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया अवैध देसी तमंचा, एक खाली खोल व एक मोबाइल बरामद किया है। वहीं, हत्याकांड के दूसरे आरोपी को भी सीआईए पुन्हाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। हालांकि, मुठभेड़ में सीआईए पुन्हाना प्रभारी निरीक्षक संदीप मोर भी गोली लगने से घायल हो गए। उनके हाथ के अंगूठे में गोली लगी है। दूसरे आरोपी की पहचान शाकिर के रूप में हुई है। इनायत ने वारदात को अंजाम देने के लिए शाकिर से अवैध हथियार लिया था। शाकिर के खिलाफ अलग से थाना सदर पुन्हाना में केस दर्ज किया गया है। इससे पहले भी उसके खिलाफ 12 मुकदमे अपहरण, लूट, डकैती इत्यादि के दर्ज हैं।

पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप खत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि हाजीपुर गोहता गांव में हुए हत्याकांड के बाद पुलिस अधीक्षक नूंह विजय प्रताप के निर्देश पर पुलिस तेजी से जांच में जुटी थी। हत्याकांड के बाद सीआईए टीम ने शक के आधार पर पूछताछ के लिए मृतका के पति इनायत को ही हिरासत में लिया। पूछताछ में पुलिस का शक सही साबित हुआ। सीआईए टीम के मुताबिक, इनायत को अपनी पत्नी सुन्नति पर किसी से अवैध संबंध को लेकर शक था। उसे रात में सिंचाई के दौरान हत्या का षड्यंत्र रचा। इनायत ने शाकिर से हत्या के लिए अवैध हथियार लिया था।

उन्होंने आगे बताया कि इनायत से पूछताछ के मुताबिक, पुन्हाना सीआईए प्रभारी संदीप मोर के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी शाकिर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। शाकिर बाइक पर सवार होकर खेड़ला बिजली बोर्ड के रास्ते से तिरवाड़ा की तरफ जाने वाला था। सूचना के आधार पर पुलिस ने जुरहेड़ा सड़क नाले पर नाकाबंदी की। थोड़ी देर बाद बाइक पर सवार एक युवक आया। उसने नाकेबंदी को देखकर भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने उसका पीछा किया। इस दौरान गति तेज होने के कारण आरोपी की बाइक असंतुलित होकर गिर गई। आरोपी ने उठकर भागते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इस दौरान सीआईए प्रभारी संदीप मोर के सीधे हाथ के अंगूठे में गोली के छर्रे लगे हैं। पूछताछ में युवक ने अपना नाम शाकिर बताया है। आरोपी से एक अवैध देसी तमंचा और एक बाइक बरामद की है। घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रदीप खत्री ने आगे बताया कि आरोपी शाकिर पर जिले के तावडू, नगीना, पुन्हाना और फिरोजपुर समेत अलग-अलग थानों में लूट ,चोरी, अवैध हथियार तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने आदि आरोपों के तहत करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार-बुधवार रात बिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाजीपुर गोहता गांव में पति-पत्नी खेत में सिंचाई कर रहे थे। उसी दौरान महिला पति ने पत्नी की हत्या कर दी थी। पुलिस ने पति इनायत की शिकायत पर चार अज्ञात नकाबपोश बदमाश के खिलाफ केस दर्ज किया था। इनायत ने अपनी रची गई झूठी कहानी में बताया कि दंपति से पहले लूटपाट की और पत्नी सुन्नति से छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक नूंह विजय प्रताप के निर्देश पर सीआईए पुन्हाना इस हत्याकांड की जांच में जुटी थी। टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। घटना के लगभग 18 घंटे बाद में पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझा दिया। पुलिस अधीक्षक नूंह ने सीआईए प्रभारी संदीप मोर व उनकी टीम की इस हत्या मामलें को जल्द सुलझाने को लेकर प्रशंसा की है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana: Woman murder case exposed in Nuh, husband turned out to be the murderer
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: nuh, haryana, woman, murder, accused, arrested\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved