सिरसा। नई दिल्ली के डा. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 21 से 29 जुलाई तक आयोजित 9वीं हरियाणा शूटिंग चैंपियनशिप-2024 में शहर की लक्ष्य शूटिंग एकेडमी के होनहारों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन करते हुए शानदार प्रदर्शन कर एकेडमी और जिले का नाम रोशन किया।
एकेडमी के संचालक अमित फुटेला ने बताया कि इस प्रतियोगिता में एकेडमी के 10 शूटरों ने प्रतिभागिता की। गुरमुख सिंह ने यूथ मेन में 10 मीटर एयर राइफल में 400 में से 392, रविंद्र सिंह सीनियर मेन में 10 मीटर एयर राइफल में 400 में से 391, सब यूथ मेन में नवकीरत गिल 10 मीटर एयर राइफल इंटर स्कूल में 400 में से 391 व स्टेट में 400 में से 387, सीनियर 10 मीटर मेन में हरजोत सिंह ने 400 में से 368, सीनियर 10 मीटर एयर पिस्टल में विवेक ने 400 में से 367 अंक प्राप्त किए।
इसी प्रकार लड़कियों में 10 मीटर एयर राइफल सीनियर वर्ग में गजल कंबोज ने 400 में से 389, पूनम शर्मा ने 400 में से 378, सब यूथ 10 मीटर एयर राइफल इंटर स्कूल में किंजल ने 400 में से 387 व स्टेट में 400 में से 389, सब यूथ 10 मीटर एयर राइफल इंटर स्कूल में मिष्ठी सेठी ने 400 में से 385 व स्टेट में 400 में से 378, लवली शर्मा ने इंटर स्कूल 10 मीटर एयर राइफल में 400 में से 380 व स्टेट में 400 में से 378 अंक प्राप्त किए।
फुटेला ने बताया कि इन सभी शूटरों का भविष्य काफी उज्जवल है और आगे चलकर ये ओलंपिक जैसे विश्व स्तरीय खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कोच राकेश के प्रयासों की भी काफी सराहना की, जिनकी छत्रछाया में सभी प्रतिभागी प्रशिक्षण ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ईआरसीपी से राजस्थान की 40 प्रतिशत आबादी होगी लाभान्वित- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
डीएमके सांसद कथिर आनंद से जुड़े ठिकानों पर दूसरे दिन भी ईडी की छापेमारी जारी
उत्तराखंड में इसी महीने लागू होगा Uniform Civil Code : सीएम धामी
Daily Horoscope