यमुनानगर। रेलवे रोड पर पेपर मिल के पास एक किशोर सड़क पार करते वक्त तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में बाइक सवार भी घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद डायल 112 मौके पर पहुंची और दोनों को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किशोर गुरुद्वारा साहिब के सामने से सड़क पार कर रहा था, तभी रेलवे स्टेशन की तरफ से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि किशोर नीचे गिर पड़ा, और बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोनों घायलों की पहचान नहीं हो पाई, क्योंकि वे बेहोश थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तमिलनाडु सरकार ने चक्रवात फेंगल को घोषित किया गंभीर प्राकृतिक आपदा
बलूचिस्तान में आत्मघाती बम विस्फोट, 8 सुरक्षाकर्मियों की मौत, 40 घायल
दिल्ली के मंगोलपुरी में ज्वेलरी शॉप में लूट, 7-8 लाख रुपये के आभूषण लूटे
Daily Horoscope