नाहन। माहामाया माता बालासुन्दरी मन्दिर त्रिलोकपुर में चल रहे चैत्र नवरात्र मेले के दौरान तीसरे दिन तक लगभग 60 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। मन्दिर में नवरात्र के तीसरे दिन तक श्रद्धालुओं द्वारा 35 लाख 92 हजार 107 रुपये नगद राशि, 44 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना व 3 किलो 405 ग्राम चांदी चढ़ाई गई। उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष त्रिलोकपुर मंदिर न्यास बीसी बडालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रे के तीसरे दिन आज लगभग 2 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया तथा 10 लाख 36 हजार 677 रूपये के अतिरिक्त 14 ग्राम सोना व 1420 ग्राम चांदी चढावे के रूप चढ़ाई गई।
होली आई रे कन्हाई से ‘बलम पिचकारी’ तक, आज भी लोकप्रिय हैं ये गाने, गाढ़ा कर देते हैं होली का रंग
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की पीएम मोदी से मुलाकात
होली खेलने से पहले करें त्वचा की सुरक्षा, रंग जमने से रोकने के आसान उपाय, यहां पढ़ें
Daily Horoscope