बेंगलुरू। कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरू में 60 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या के मामले की गुत्थी सुलझा ली है और इस सिलसिले में उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान ऑटो चालक नीलाधर के रूप में हुई है। मृतक की पहचान सुरक्षा गार्ड बासवाराजू के रूप में हुई है, जो आरोपी का पिता था।
घटना 15 दिन पहले गोविंदराजनगर थाना क्षेत्र से सामने आई थी। पुलिस ने पीड़ित बसवाराजू का क्षत-विक्षत शव उसके शेड से बरामद किया था।
शुरूआती जांच में उसके बेटे की भूमिका का पता चला और जब उसे हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई तो उसने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि नीलाधर और बसवाराजू गोविंदराजनगर के एक शेड में रहते थे। नीलाधर शराबी है।
उसने शराब के लिए अपने पिता से पैसे की मांग की और मना करने पर उसने अपने पिता पर ईंट से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, एक फरार
शादी का झांसा देकर यौन शोषण, आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार, पीड़ित हॉलीवुड में कर चुकी है काम
नोएडा : पुलिस और स्नैचर बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन बदमाश घायल
Daily Horoscope