बैतूल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज बैतूल जिले के भीमपुर ब्लॉक स्थित कुंडबकाजन गांव में भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान के निवास पर पहुंचकर उनकी माता स्वर्गीय श्रीमती सुमन देवी चौहान को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, "यह परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। हम सभी उनके दुख में सहभागी हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें।"
मुख्यमंत्री के साथ इस मौके पर बैतूल जिले के कई बड़े नेता और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। विधायक हेमंत खंडेलवाल, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, विधायक चंद्रशेखर देशमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, और भाजपा जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला सहित कई नेताओं ने भी स्वर्गीय सुमन देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्वर्गीय सुमन देवी चौहान के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। लोगों ने उनके व्यक्तित्व और समाजसेवा को याद करते हुए परिवार को इस कठिन समय में सहनशक्ति बनाए रखने की कामना की।
स्वर्गीय सुमन देवी अपने सरल और प्रेरणादायक व्यक्तित्व के लिए जानी जाती थीं। उनके योगदान को याद करते हुए हर किसी ने उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
तो ये थीं आज की बड़ी खबर। भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान की माता स्वर्गीय सुमन देवी चौहान को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य लोग पहुंचे। परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत और शक्ति मिले, यही सभी की प्रार्थना है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को 12वीं बार पैरोल मिली, जेल से आया बाहर, पहली बार जाएगा डेरा
बागपत में हादसा : निर्वाण लड्डू पर्व के दौरान मचान के ढहने से कई लोगों की मौत ,80 घायल; लोगों को ठेले से अस्पताल पहुंचाया
बुराड़ी में चार मंजिला इमारत गिरने से दो लोगों की मौत, अब तक 12 को बचाया, रेस्क्यू जारी
Daily Horoscope