इंदौर। सूरत के बाद अब इंदौर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामाकंन वापस ले लिया है। इंदौर से कांग्रेस अब मैदान में नहीं रही है। इससे इंदौर लोकसभा सीट पर सियासी हड़कंप मच गया है। नामांकन वापस लेने का आज यानी सोमवार को अंतिम दिन है। कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी ज्वाइन करने की संभावना है।
इंदौर में कांग्रेस के अक्षय कांति बम और भाजपा के उम्मीदवार शंकर लालवानी के बीच मुकाबला था, मगर सोमवार को अक्षय ने निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन वापस ले लिया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक्स पर लिखा, इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री मोहन यादव व प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है।
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में इंदौर में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था। इंदौर में किसी सीट पर कांग्रेस को जीत नहीं मिली थी।
इससे पहले सूरत सीट पर भी ऐसा ही कुछ हुआ था, जहां बीजेपी उम्मीदवार को निर्विरोध जीत मिल गई थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत का पतन, 184 रन की हार के साथ सीरीज में 1-2 से पिछड़ा
अरविंद केजरीवाल ने शुरू की "पुजारी ग्रंथि सम्मान योजना", पुजारियों को मिलेंगे हर महीने 18 हजार रुपये
मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी, कई मुद्दों पर करेंगे चर्चा
Daily Horoscope