• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कैसा होगा सिंह राशि के लिए 2025.... इस वर्ष आपको काम में बड़ा विस्तार करने का मौका तो मिलेगा !

How will 2025 be for Leo.... This year you will get a chance to expand your work! - Mumbai News in Hindi

मुंबई। जीवन में भाग्य के बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए कर्म पर विशेष ध्यान देना होगा, क्योंकि भाग्य तो केवल कर्म के परिणाम का प्रतिशत तय करता है। वर्ष 2025 में चार प्रमुख ग्रह- गुरु, शनि, राहु और केतु गोचरवश राशि बदल रहे हैं, जिसके नतीजे में किसी के लिए पूर्वार्ध, तो किसी के लिए उत्तरार्ध अच्छा होगा। गुरु ग्रह मिथुन राशि में 14 मई 2025, कर्क राशि में 18 अक्टूबर 2025, तो मिथुन राशि में 5 दिसम्बर 2025 को होंगे, शनि देव मीन राशि में 29 मार्च 2025 को होंगे, राहु का कुम्भ में और केतु का सिंह में गोचर 18 मई 2025 को है।

सिंह (म, ट, मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) राशिफल 2025....
यह वर्ष धन लाभ के मामले में अच्छा है, तो सेहत में भी सुधार संभव है, लेकिन मतिभ्रम के कारण कई बार असहज हो सकते हैं। वर्ष 2025 में आपका स्वास्थ्य औसतन अच्छा रहेगा, अलबत्ता वर्ष के शुरुआत में सेहत का विशेष ध्यान रखना हो़ेगा। रोग से लड़ने की क्षमता रहेगी, लेकिन खानपान पर नियंत्रण नहीं रखा तो सेहत आपके कामकाज को प्रभावित कर सकती है, शरीर में दर्द, थकावट की शिकायत हो सकती है, खाना स्वाद के बजाय सेहत के नजरिए से खाएंगे, तो अच्छा होगा।
इस वर्ष आपको अपने काम में बड़ा विस्तार करने का मौका तो मिलेगा ही, कई स्रोत से धनलाभ, सहयोग मिल सकता है, वर्ष के मध्य में किसी बड़े आर्थिक तनाव से मुक्ति मिल सकती है, यह वर्ष आर्थिक स्थिरता के नजरिए से बेहतर है, इस वर्ष धनलाभ के साथ-साथ मान-सम्मान भी मिलेगा। इस वर्ष अपने सहयोगियों से अच्छा व्यवहार रखें, साझेदार से उलझने से बचें और व्यवसायिक अनुबंध सोच-समझ कर करें।
इस वर्ष परिवार के बुजुर्गो की सेहत पर ध्यान दें, यही नहीं, घर-परिवार पर भी ध्यान देते रहना पड़ेगा, अलबत्ता सन्तान की सफलता उत्साहित करेगी। इस वर्ष करीबियों से वाद-विवाद से बचें, गलतफहमियों का शिकार हो सकते हैं, इसलिए केवल संदेह के आधार पर कोई बड़ा फैसला लेने से बचें।
प्रेम-जीवन के नजरिए से यह वर्ष औसत है, अलबत्ता वर्षांत में नए सिरे से प्रेम-जीवन की शुरुआत होगी, पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा, जीवनसाथी का विश्वास बनाए रखें। यह वर्ष शिक्षा और करियरः के नजरिए से उत्साहवर्धक है, किसी भी कार्य के लिए आप उत्साहित रहेंगे और उसके सापेक्ष अच्छे नतीजे भी मिलेंगे, खासकर तकनीकी का उन्नत उपयोग करने से आपकी कार्यक्षमता बढ़ेगी और अच्छे परिणाम भी मिलेंगे।
हालांकि नौकरीपेशा लोगों के लिए यह वर्ष थोड़ा परेशानी का सबब रह सकता है, गुप्त विरोधी मानसिक तनाव दे सकते हैं, लेकिन महावीर हनुमान की पूजा से विरोधी कमजोर पड़ेंगे, संभव हो तो प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें, सुरक्षा कवच मिलेगा।
-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 8875863494)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-How will 2025 be for Leo.... This year you will get a chance to expand your work!
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: importance of actions, 2025 planetary transits, guru, transit, shani, rahu-ketu transit, zodiac changes, astrological impact, predictions, planetary movement, astrology in hindi, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

जीवन मंत्र

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved