• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हिट होते-होते रह गई थी मल्टीस्टारर क्षत्रिय, खलनायक स्टार बने थे वजह

Multistarrer Kshatriya was about to become a hit, villain star was the reason - Mumbai News in Hindi

मुंबई। दुश्मनी की तलवार की धार एक तरफ नहीं होती है, दोनों तरफ होती है... राजस्थान के दो राजपूत परिवारों की आपसी दुश्मनी पर बनी फिल्म ‘क्षत्रिय’ में कई सितारों की चमक देखने को मिली थी। रॉयल थीम, शानदार सितारे, गजब के डायलॉग्स। फिल्म फिर भी चल न सकी, क्यों? 26 मार्च 1993 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म के न चलने की वजह अभिनेता संजय दत्त बने थे। क्षत्रिय साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म है, जो राजस्थान के दो राजपूत परिवारों की आपसी दुश्मनी की कहानी को पर्दे पर उतारती है। फिल्म का निर्देशन और सह-लेखन जे.पी. दत्ता ने किया था, जिसमें अभिनेता सुनील दत्त, विनोद खन्ना, धर्मेंद्र, संजय दत्त, सनी देओल के साथ राखी, मीनाक्षी शेषाद्रि, दिव्या भारती, सुमालता, रवीना टंडन जैसे शानदार कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।
बता दें, फिल्म दर्शकों के बीच काफी मशहूर हुई थी और इसके गाने भी खूब पसंद किए गए थे। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में नाकाम रही। किसी तरह से अपना बजट ही निकाल सकी। जानकारी के अनुसार, फिल्म के हर एक गाने को दर्शकों का प्यार मिला। ये गाने थे - 'हैलो हैलो', 'मैं खींची चली आई', 'दिल ना किसी का जाए', 'छम छम बरसो पानी', 'तूने किया था वादा'। अब जानते हैं कि फिल्म की असफलता का ठीकरा संजय दत्त के सिर पर क्यों फोड़ा गया?
जानकारी के अनुसार, फिल्म शानदार ओपनिंग करने में भी सफल हो गई थी और लगभग 45 लाख से अपना खाता खोला था। इसी बीच संजय दत्त की वजह से फिल्म विवादों में फंस गई। फिल्म पहले 20 नवंबर 1992 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिलीज से कुछ दिन पहले ही मुंबई में हुए सांप्रदायिक दंगे की वजह से सिनेमाघरों में नहीं आ सकी।
यहां तक कि रिलीज के लगभग तीन सप्ताह बाद स्क्रीनिंग पर भी कुछ दिनों के लिए रोक लगा दी गई थी। संजय दत्त का नाम बॉम्बे बम ब्लास्ट केस में आया था और 19 अप्रैल को उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जिसका खामियाजा फिल्म को भुगतना पड़ा था और बेहतरीन काम के बावजूद फिल्म सुपरहिट का टैग लेने में असफल रही। -IANS

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Multistarrer Kshatriya was about to become a hit, villain star was the reason
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai, kshatriya, rajasthan, rajput families, enmity, sanjay dutt, film failure, 1993, royal theme, bollywood, indian cinema, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved