• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रवीना टंडन ने बेटी राशा को दी जन्मदिन की बधाई, बोलीं- हमेशा आशीर्वाद

Raveena Tandon wished daughter Rasha on her birthday, said- always be blessed - Mumbai News in Hindi

मुंबई। अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी रव‍िवार को अपने 20वें जन्मदिन का जश्न मना रही हैं। इस मौके पर रवीना ने उन्हें एक खास पोस्ट के साथ शुभकामनाएं दी। रवीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर राशा की पिछले कुछ सालों में हासिल की गई उपलब्धियों का एक वीडियो मोंटाज शेयर किया। वीडियो की शुरुआत बेबी राशा की अपनी मम्मी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ली गई कुछ मनमोहक तस्वीरों से होती है। इसके बाद राशा की यंग एज की तस्वीरें भी दिखती हैं। पोस्ट को पूरा करने के लिए रवीना ने टेलर स्विफ्ट के गाने ‘नेवर ग्रो अप’ को भी जोड़ा। वीडियो के साथ रवीना ने कैप्शन में लिखा, "हमेशा आशीर्वाद। माइल स्टोन बर्थडे बेबी। आपके पसंदीदा गायक के गाने से बेहतर कुछ नहीं कहा जा सकता।"
राशा के 20वें जन्मदिन के मौके पर उनके दोस्त और अभिनेता वीर पहाड़िया ने भी उन्हें खूबसूरत अंदाज में शुभकामनाएं दी। वीर पहाड़िया ने राशा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन का सहारा लिया। राशा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए पहाड़िया ने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन की शुभकामनाएं हिरोइन नंबर-1।”
बता दें, अभिनेत्री राशा थडानी का जन्म रवीना टंडन और अनिल थडानी के घर 16 मार्च 2005 को मुंबई में हुआ। रवीना को दो बच्चे हैं। बेटी का नाम राशा है, तो वहीं बेटे का नाम उन्होंने रणवीर थडानी रखा है। रवीना ने शादी से पहले ही दो बच्चियों को गोद लिया था, जिनका नाम छाया और पूजा है। 90 के दशक की टॉप एक्टर्स में शुमार रवीना तब 21 साल की थीं।
राशा ने इसी साल जनवरी में ‘आजाद’ फिल्म के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया। फिल्म में उनके साथ अभिनेता अमन देवगन नजर आए थे। अजय देवगन भी कैमियो भूमिका में दिखे थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई। हालांकि, राशा के डांस ‘ऊई अम्मा’ को लोगों ने खूब पसंद किया।
'आजाद' की कहानी आजादी से पहले की है, जिसमें राशा ने गांव के जमींदार की बेटी का किरदार निभाया है। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म में राशा थडानी, अमन देवगन के साथ अजय देवगन, डायना पेंटी, मोहित मालिक, नताशा रस्तोगी, पीयूष मिश्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं। -IANS

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Raveena Tandon wished daughter Rasha on her birthday, said- always be blessed
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: raveena tandon, rasha thadani, 20th birthday, special post, video montage, instagram, bollywood, mumbai, \r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved