• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मिनिस्टर्स फ़्लाइंग ने 42 लीटर डीज़ल चोरी करते पकड़े दो ड्राइवर, 3 बसों के चालान

Ministers Flying caught two drivers stealing 42 liters of diesel, challans of 3 buses - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मिनिस्टर्स फ़्लाइंग स्क्वायड ने सरकारी बसों से डीज़ल चोरी करने वाले दो ड्राइवरों को रंगे हाथों पकड़ा है। जबकि एक कंडक्टर को सवारियों से पैसे लेकर टिकट न देने के दोष अधीन काबू किया गया है। इसके इलावा तीन प्राइवेट बसों के चालान किए गए हैं और एक बस ज़ब्त की गई है। मंत्री ने बताया कि मिनिस्टर्स फ़्लाइंग स्क्वायड द्वारा बीती रात करीब 10:15 बजे सरहिंद में छापामार कर पनबस डीपू चंडीगढ़ की बस नंबर पी.बी-65 एटी 0542 से डीज़ल चोरी करते ड्राइवर सुखवीर सिंह को रंगे-हाथों पकड़ा गया। उससे बरामद 22 लीटर डीज़ल को मौके पर कब्ज़े में ले लिया गया।
इसी तरह राजपुरा में रात करीब 1.30 बजे पनबस डीपू अमृतसर साहिब-2 की बस नंबर पीबी- 02- ईएच 3066 से तेल चोरी करते ड्राइवर गगनदीप सिंह को काबू किया गया है। उसके पास से चोरी का 20 लीटर डीज़ल बरामद हुआ है। इसके इलावा फ़्लाइंग स्क्वायड ने कुप्प में चैकिंग के दौरान लुधियाना डीपू की बस नंबर पीबी-10 जीएक्स 8526 के कंडक्टर करमजीत सिंह को सवारियों के साथ ठगी मारने के दोष अधीन रिपोर्ट किया है। कंडक्टर ने सवारियों से 180 रुपए लेकर उनको टिकट नहीं दी थी।
मिनिस्टर्स फ़्लाइंग स्क्वायड ने लुधियाना बस स्टैंड में चैकिंग के दौरान बिना ज़रूरी दस्तावेज़, टैक्स और इंश्योरेंस के चल रहीं प्राइवेट बसों के चालान भी किए हैं। इस मुहिम के दौरान जेआर कोच की बस नंबर पीबी-10 एचएफ 0345 को बिना टैक्स, इंश्योरेंस और प्रदूषण सर्टिफिकेट से चलाने के लिए उनका चालान किया गया जबकि इसी कंपनी की बिना दस्तावेज़ों से चलाई जा रही दूसरी बस नंबर पीबी-10 एचएच 6034 को ज़ब्त किया गया है।
इसी तरह मालवा हाईवेज़ मोगा की बस नंबर पीबी-29एक्स 7866 को बिना इंश्योरेंस और मालवा रोडवेज़ गिद्दड़बाहा की बस नंबर पीबी-04 एसी 3066 को बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट के चलाने के लिए चालान किया गया है। फ़्लाइंग स्क्वायड ने अनाधिकृत रूट पर चलती छह बसों को भी रिपोर्ट किया है।
फ़्लाइंग स्क्वायड द्वारा उच्चा पिंड में चैकिंग के दौरान पट्टी डीपू की बस नंबर पीबी-02-ईजी 4389, गुरदासपुर में चैकिंग के दौरान अमृतसर-1 डीपू की बस नंबर पीबी-02-ईएच 2672 और जालंधर-1 डीपू की बस नंबर पीबी-08-सीएक्स 6984, फग़वाड़ा में चैकिंग के दौरान पट्टी डीपू की बस नंबर पीबी-02-ईजी 9438 और तरन तारन डीपू की बस नंबर पीबी-02-डीआर 2798 और करतारपुर में चैकिंग के दौरान पट्टी डीपू की बस नंबर पीबी-46एम 8995 को अनाधिकृत रूट पर चलता पाया गया। सरहिंद में छापेमारी के दौरान एक सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी से अनुपस्थित पाया गया है। परिवहन मंत्री . लालजीत सिंह भुल्लर ने विभाग के अधिकारियों को हिदायत की है कि रिपोर्ट किए गए मुलाजिमों के विरुद्ध तुरंत बनती विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ministers Flying caught two drivers stealing 42 liters of diesel, challans of 3 buses
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, transport minister, laljit singh bhullar, minister\s flying squad, caught red-handed, two drivers, stealing diesel, government buses, conductor, not giving tickets, passengers, private buses, challaned, seized, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved